एक दिन हपले लातेहार में मारा गया था 5 लाख का इनामी नक्सल
झारखंड के लातेहार इलाके में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान सोमवार तड़के लोकल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने महुआडांड़ मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी कमांडर मनीष यादव को ने ढेर कर दिया था. बिहार में माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ापहाड़ का किला भी बिहार के नक्सल लीडरों से मुक्त हो गया. माओवादियों के इस बूढ़ापहाड़ किला पर बिहार मूल के माओवादियों का दशकों से कब्जा था. मनीष यादव बिहार के गया के छकरबंधा का रहने वाला था.
मनीष यादव बिहार के इलाके का अंतिम टॉप कमांडर था. मनीष यादव बूढ़ापहाड़ में पिछले एक दशक से सक्रिय था. जिस इलाके में सुरक्षाबलों और मनीष यादव की मुठभेड़ हुई, उसी इलाके में उसका ससुराल भी है.
10 लाख का इनामी नितेश यादव घायल
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 लाख रुपये का इनामी माओवादी नितेश यादव भी घायल हुआ है. नितेश यादव के साथ लगभग आधा दर्जन नक्सली जुड़े थे. इनमें से एक 10 लाख रुपये का इनाम पाने वाला संजय गोदराम भी शामिल है.
सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में हुई, जिसे माओवादी अपने लिए लंबे समय से सुरक्षित पनाहगाह मानते रहे हैं. यह इलाका चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो माओवादियों के छिपने के लिए अनुकूल माना क्षेत्र जाता है. सुरक्षा बल के जवान नितेश यादव की गिरफ्तारी को अहम मानकर चल रहे हैं.