Manipur Violence: मणिपुर में हालात काबू होने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं. बता दें कि, पूर्वोत्तर राज्य से एक बेहद ही शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, चार मई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश दिख रहा है. वहीं इस मामले पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी (Babulal Marandi) ने जमकर हमला बोला है और कहा कि, इन आरोपियों को फासी की सजा होनी चाहिए. 


दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'मणिपुर में एक बिटिया के साथ हुई वीभत्स घटना हम सबको लज्जित करने वाली है. सवाल राजनीति और पुलिस प्रशासन का नहीं है सवाल है कि एक सभ्य समाज के रूप में हमारे विचार, हमारी दृष्टि कितनी पतित होती जा रही है. मुकदमा दर्ज हो चुका है, आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. ऐसे लोग पूरी मानवता के हत्यारे हैं. इन्हें फांसी होनी चाहिए. मणिपुर सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट बनवाकर इन दरिंदों को जल्दी फांसी दिलवाये, ताकि फिर कोई ऐसा करने के बारे में सपने में भी नहीं सोचे.'






केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?


वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि, 'मणिपुर से आया दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वीडियो निंदनीय और अमानवीय है. मैंने इस बारे में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की है. उन्होंने मुझे बताया कि जांच चल रही है और भरोसा दिलाया कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.'


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के DSP पर गोली चलाने वाले शूटर को रामगढ़ में दबोचा, गैंगस्टर अमन साहू से है कनेक्शन