Mahua Maji Accident: झारखंड से JMM सांसद महुआ मांझी सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं. महाकुंभ से लौट रहीं महुआ मांझी की कार अचानक ट्रक से टकरा गई और इस भीषण टक्कर में महुआ मांझी को कई चोटें आई हैं. उनका इलाज RIMS अस्पताल में चल रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झामुमो सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने भी उनके स्वस्थ होने की कामना की है.
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने 'एक्स' पर लिखा, ''झामुमो की वरिष्ठ नेत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.''
महुआ का परिवार भी घायल - सीएम सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने 'एक्स' पर लिखा, ''माननीय राज्यसभा सांसद और झामुमो की वरिष्ठ नेता श्रीमती महुआ माझी जी और उनके परिवारजनों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है. मरांग बुरु से श्रीमती महुआ जी और उनके परिवारजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
ड्राइवर को आ गई थी झपकी
महुआ माजी अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गई हुई थीं. वह सड़क मार्ग के रास्ते रांची लौट रही थी. दुर्घटना नेशनल हाइवे 75 पर लातेहार के एक गांव में हुई है. कार खड़े ट्रक से जा टकराई. जिस वक्त यह दुर्घटना हुई कार में उनके बेटे और बहू भी मौजूद थे. दुर्घटना में बेटा सोमबीत मांझी और बहू कृति मांझी और ड्राइवर भूपेंद्र बासकी घायल हुए हैं. दुर्घटना से जुड़ी तस्वीर सामने आई है जिसमें कार का अगला हिस्सा टक्कर के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसी जानकारी भी आ रही है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मैट्रिक पेपर लीक मामले में 10 गिरफ्तार, गिरिडीह में ऐसे चुराए गए थे पेपर