MS Dhoni Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शुक्रवार को अपना 42वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर जहां उनके फैंस कटआउट लगा रहे थे और जगह-जगह पर केक काटकर सेलिब्रेट कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर धोनी ने एक बार फिर अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने इस स्पेशल दिन को अपने फॉर्म पर सेलिब्रेट किया और उसका एक वीडियो धोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. 


धोनी ने पालतू कुत्तों के साथ मनाया जन्मदिन
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni Birthday) का अंदाज निराला है और वे हमेशा अपने फैंस का दिल खुश करते रहते हैं. ऐसे में धोनी ने 42वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन की एक झलक पेश की जिसे हर तरफ पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी अपने पालतू कुत्तों के साथ बर्थडे मना रहे हैं. इसमें वे पहले केक काटते हैं और खुद खाने से पहले अपने कुत्तों को खिलाते हैं.


वीडियो फैन्स को खूब पसंद आया
सोशल मीडिया पर पांच महीने के लंबे गैप के बाद पोस्ट करने वाले धोनी ने इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘आप सभी की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मैंने अपने जन्मदिन पर जो किया उसकी एक झलक.’ धोनी द्वारा शेयर किया गया वीडियो फैन्स को खूब पसंद आया. बता दें कि, 30 मिनट से भी कम समय में वीडियो पर 13 लाख लाइक्स और 90 हजार कमेंट्स आ चुके थे. फैंस ने कमेंट्स में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.


धोनी के घुटने में लगी थी चोट
एमएस धोनी के 2023 में कोई क्रिकेट मैच खेलने की संभावना नहीं है. धोनी ने इस साल की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीती थी. उनकी कप्तानी में सीएसके गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनी थी. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में धोनी के घुटने में चोट लग गई थी. हालांकि, सीएसके के कप्तान ने कोई भी मैच न छोड़ने का फैसला किया था. वहीं टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद उन्होंने इसकी सर्जरी भी कराई है और अब वे फिट नजर आ रहे हैं.









Jharkhand: ईडी ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से की पूछताछ, उग्रवादी नेता ने बताया पैसा कहां किया निवेश