Lok Sabha Elections: झारखंड में सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह (Rajeev Ranjan Singh) लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए. राजीव रंजन ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि, राष्ट्र सेवा के लिए बीजेपी सबसे उपयुक्त मंच है. वहीं प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सभी झारखंडी केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार लाने और राज्य से हेमंत सरकार को हटाने के लिए संकल्पित हैं.


दीपक प्रकाश ने अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी राजीव रंजन का स्वागत करते हुए कहा कि, जिस प्रकार इन्होंने पुलिस अधिकारी का दायित्व ईमानदारी पूर्वक निभाया, उसी प्रकार सामाजिक राजनीतिक जीवन की दूसरी पारी में भी यशस्वी बनें. जमशेदपुर महानगर के प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू ने पार्टी के टोल फ्री नंबर पर विधिवत राजीव रंजन को ऑनलाइन सदस्यता दिलाई. सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह झारखंड में रांची, जमशेदपुर सहित कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वह प्रदेश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक संरचना से अच्छी तरह से वाकिफ हैं.



इन लोगों ने भी ली सदस्यता


बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए राजीव रंजन सिंह ने कहा कि, उन्होंने एक साल तक इंतजार करने के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. वहीं राजीव रंजन के साथ ही काजल सहाय, आरके सिंह, रिटायर पुलिस अधिकारी अशोक कुमार, घनश्याम गोस्वामी, विनोद सिंह, रमाकांत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अधिवक्ता शैलेश कुमार, जगतार सिंह, दीपक कुमार, अशोक सिंह मुंडा, बलविंदर सिंह कलसी, अमित खंडेलवाल, संतोष साहू, अनिल कुमार सिंह, दुर्गा ठाकुर, विवेक कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अंकित चेतानी, कैलाश शर्मा, मुन्ना सोनी आदि ने भी बीजेपी की सदस्यता ली.


ये भी पढ़ें:-


झारखंड में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, जानें- कब से शुरू होगी मानसून की बारिश


विपक्षी एकता पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले- 'PM मोदी कहते हैं न खाऊंगा ना खाने दूंगा, इसीलिए उन्हें अपनी कुर्सी...'