Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात ये है कि, लोगों को अब रात में भी राहत नहीं मिल रही है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान लगातार तीन दिनों से 40 के पार रिकॉर्ड किया गया है. 15 से 17 जून तक राजधानी का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से पार चल रहा है. वहीं शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राज्य के अधिकतर जिलों न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के करीब चल रहा है. 


40 डिग्री के पार पहुंच गया तापमान


वहीं दिन में राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है. राज्य में गोड्डा सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 19 जून से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा. इससे झारखंड में 20 जून से बारिश हो सकती है. इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि, संताल के रास्ते मॉनसून झारखंड में प्रवेश करेगा. दो-तीन दिनों में पूरे झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी.


19 जून से तापमान में होगी गिरावट


मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि 19 जून से राजधानी रांची और आसपास में अधिकतम तापमान गिरने लगेगा. अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. बारिश के कारण न्यूनतम तापमान भी गिरेगा. मौसम विभाग के अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि राहत की बात यह है कि झारखंड में प्री-मानसून वर्षा 19 जून के बाद प्रारंभ हो जाएगी और जल्द ही मानसून की वर्षा भी प्रारंभ होने की पूरी संभावना है. फिलहाल, झारखंड में 19 जून से राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:- विपक्षी एकता पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले- 'PM मोदी कहते हैं न खाऊंगा ना खाने दूंगा, इसीलिए उन्हें अपनी कुर्सी...'