Jharkhand Lok Sabha Election Voting Highlights: झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग खत्म, जानें कहां कितने फीसदी हुआ मतदान

Jharkhand Lok Sabha Election Phase 5 Polling Highlights: झारखंड की हजारीबाग, कोडरमा और चतरा सीट वोटिंग जारी है. हजारीबाग-चतरा में बीजेपी ने उम्मीदवार बदलकर बड़ा सियासी गेम खेलने की कोशिश की है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 20 May 2024 06:06 PM
Jharkhand Lok Sabha Election Live: झारखंड में तीन सीटों पर वोटिंग खत्म

झारखंड में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत वोटिंग खत्म हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 61.90 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

Jharkhand Lok Sabha Election Live: झारखंड में पांच बजे तक 61.90 फीसदी वोटिंग

झारखंड की तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है. शाम पांच बजे तक इन सीटों पर 61.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड की चतरा की लोकसभा सीट पर पांच बजे 60.26 फीसदी, हजारीबाग में 63.66 प्रतिशत और कोडरमा में 60.61 फीसदी मतदान हुआ है.

Jharkhand Lok Sabha Election Live: झारखंड में तीन बजे तक 53.90 फीसदी वोटिंग

झारखंड की तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक इन सीटों पर 53.90 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. यहां चतरा में 54.74 फीसदी, हजारीबाग में 52.82 प्रतिशत और कोडरमा में 54. 19 फीसदी मतदान हुआ है.

झारखंड में 41.89 फीसदी मतदान

झारखंड की तीन सीटों- चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक इन तीनों सीटों पर कुल मिलाकर 41.89 फीसदी मतदान हो चुका है.

Jharkhand Lok Sabha Election Live: यह चुनाव बीजेपी बनाम जनता के बीच- कल्पना सोरेन

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा है, "मैं गांडेय, कोडरमा और हजारीबाग में मतदाताओं से अपील करना चाहूंगी कि वे बाहर निकलें और मतदान करें. इस त्योहार खुशी और उत्साह के साथ मनाएं. गांडेय के लोगों ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया है. वे हमें फिर से आशीर्वाद देने जा रहे हैं. यह चुनाव बीजेपी बनाम जनता के बीच है. मैं जनता की उम्मीदवार हूं, वे इंडिया अलायंस को पूरा समर्थन देंगे."

Jharkhand Lok Sabha Election Live: झारखंड में 11 बजे तक 26.18 फीसदी वोटिंग

झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. शुरुआती चार घंटों में तीनों सीटों को मिलाकर कुल 26.18 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्य की चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर वोटिंग हो रही है.

Gandey By-Election Live: कल्पना सोरेन ने किया बूथों का मुआयना

गांडेय विधानसभा सीट के बूथों पर झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन जा रही हैं. इस दौरान मतदान की स्थिति को देखा. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा मतदाता उत्साहित है, जो सुखद स्थिति बता रही है.

Jharkhand Lok Sabha Election Live: झारखंड में कहां, कितना हुआ मतदान?

झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक कहां कितनी फीसदी वोटिंग हुई है?


19 कोडरमा- 12.56%


20 बरकथा- 13.59%


28 धनवार- 11.25%


29 बगोदर- 12.38%


30 जमुआ- 11.25%


31 गांडेय- 10.37%


05 कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र मतदान प्रतिशत- 11.91%

Jharkhand Lok Sabha Election Live: झारखंड में सुबह 9 बजे तक 11.68 फीसदी वोटिंग

झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इसमें चतरा, कोडरमा और हजारीबाग की सीट शामिल हैं. सुबह 9 बजे तक इन सीटों पर कुल 11.68 फीसदी वोटिंग हुई है.

Gandey By-Election Live: गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी हो रही वोटिंग

गांडेय विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है. वोटरों की लबी कतार लगी हुई है. बूथ नंबर 80-79 में महिला वोटर भी लंबी कतार में लगे हुए हैं. यहां से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन हैं तो बीजेपी की तरफ से दिलीप कुमार वर्मा प्रत्याशी हैं.

बैकग्राउंड

Jharkhand Lok Sabha Election Phase 5 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग जारी है. हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा सीट पर आज वोटिंग है. इन सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.


पिछले लोकसभा चुनावों की बात करें तो झारखंड की इन सीटों पर जहां आज मतदान हो रहा है. यहां बीजेपी की आंधी चली थी. इसकी गवाही यहां वोटों के आंकड़े खुद ब खुद दे देते हैं. दरअसल, हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी के जयंत सिन्हा ने 4 लाख 79 हजार 548 वोटों से जीत हासिल की थी. तो वहीं कोडरमा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने 4 लाख 55 हजार 600 वोटों से जीती थी. इसके अलावा बात करें चतरा सीट की तो यहां से बीजेपी के सुनील सिंह ने 3 लाख 77 हजार 871 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.


हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा सीटों पर बीजेपी के लिए इस बार 2019 के जीत के रिकॉर्ड को दोहराना एक बड़ा चैलेंज है. वहीं दूसरी तरफ इस सीट पर विपक्ष अपना खाता खोल पाता है या नहीं यह भी बड़ा सवाल है. वहीं इस बार बड़ी हासिल करने वाले जयंत सिन्हा और सुनील सिंह का टिकट बीजेपी ने काट दिया था. इसकी एक बड़ी वजह यह भी रही है कि पार्टी के इंटरनल सर्वे में पाया गया कि इनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है. बीजेपी ने इन सीटों पर जीत को दोहराने के लिए 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र आजमाया है. बीजेपी ने यहां ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनकी पैतृक जड़ें यहां की जमीन में गहरे रूप से मौजूद हैं.


हजारीबाग सीट पर बीजेपी ने इस बार बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल पर दांव खेला है. वो इसी जिले के रहने वाले हैं. दशकों से उनके परिवार का यहां कारोबार और सियासत में दखल रहा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से बीजेपी से विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को अपने खेमें में लाकर चुनाव मैदान में उतारा है.


वहीं चतरा सीट से बीजेपी ने बिहार के बक्सर निवासी मौजूदा सांसद सुनील सिंह का टिकट काटकर स्थानीय नेता कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी मे स्थानीयता के फैक्टर को इस बार भावनात्मक मुद्दा बना दिया है और उसे उम्मीद है कि इस आधार पर वह अपने इस किले को महफूज रखने में कामयाब रहेगी. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर डाल्टनगंज के पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी को मैदान में उतारा गया है.


बता करें कोडरमा सीट की तो यहां बीजेपी ने फिर से केंद्र सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया है. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से सीपीआई एमएल के बगोदर इलाके के विधायक विनोद सिंह से है. उनके बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. पिछली बार जहां अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को हराया था, वो इस बार बीजेपी में शामिल होकर अन्नपूर्णा देवी लिए ही वोट मांग रहे हैं.


बता दें कि गांडेय विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. इसके लिए भी आज वोटिंग हो रही है. यहां से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन हैं तो बीजेपी की तरफ से दिलीप कुमार वर्मा प्रत्याशी हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.