Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में चुनावी हलचल लगातार तेज होती जा रही है. बीजेपी की तरफ से रविवार को लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की गई है. झारखंड में बीजेपी के कई मौजूदा सांसदों को झटका लगा है. दरअसल, बीजेपी ने झारखंड की दुमका, चतरा और धनबाद सीटों के सांसदों का टिकट काट दिया है. वहीं हाल में झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया गया है. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बहू और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं.
सीता सोरेन संथाल परगना इलाके की जामा सीट से झारखंड विधानसभा के लिए लगातार तीन बार चुनी गई थीं. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में इस सीट पर मौजूदा सांसद सुनील सोरेन को फिर से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया था, लेकिन अब दूसरी सूची में उन्हें ड्रॉप करते हुए सीता सोरेन को लाया गया है.
धनबाद से पीएन सिंह का कटा टिकटवहीं धनबाद सीट से लगातार 3 बार सांसद चुने गए पीएन सिंह की जगह इस बार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो को मैदान में उतारा गया है. पीएन सिंह को उम्र के आधार पर ड्रॉप किया जाना पहले से तय माना जा रहा था, लेकिन उनकी जगह ढुल्लू महतो को टिकट देकर पार्टी ने सबको चौंका दिया है. उनका नाम दूर-दूर तक चर्चा में नहीं था. चतरा सीट से लगातार दो बार निर्वाचित हुए सुनील सिंह की जगह स्थानीय नेता कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
कालीचरण सिंह फिलहाल बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. चतरा के सोनबीघा गांव के रहने वाले कालीचरण पार्टी की जिला और प्रखंड कमेटियों में संगठनात्मक पदों पर रहे हैं. यह पहली बार है, जब चतरा से किसी स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है. इस सीट के मौजूदा सांसद सुनील सिंह का टिकट एंटी इनकंबेंसी रिपोर्ट के आधार पर काटा गया है.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की पत्नी ने सुनीता केजरीवाल को फोन कर बंधाया ढांढस, कहा- 'एक साथी के तौर पर...'