Asaduddin Owaisi Meeting with Jharkhand AIMIM Leaders: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने मुलाकात की. मोहम्मद शाकिर के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था जिन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की. ओवैसी ने शनिवार को कहा था कि आम चुनाव में एआईएमआईएम झारखंड की दो या तीन सीट पर उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है. बता दें कि ओवैसी झारखंड के पडो़सी राज्य बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर हैं जहां उनकी मौजूदगी में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के कई नेताओं ने एआईएमआईएम का दामन थाम लिया. 


अपने बिहार दौरे पर ओवैसी ने कहा कि वह बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने बताया कि एआईएमआईएम किशनगंज के अलावा तीन और सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. ओवैसी ने कहा, ''हमलोगों ने 2019 सिर्फ किशनगंज सीट पर चुनाव लड़ा था. इस बार हमारी पार्टी खुद को किशनगंज तक सीमित नहीं रखेगी बल्कि और भी तीन-चार सीट पर चुनाव लड़ेंगे. इस पर बातचीत कर फैसला करेंगे.'' वहीं, झारखंड को लेकर ओवैसी ने कहा कि मोहम्मद शाकिर के साथ एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बात रखी और दो-तीन सीट बताई है. ओवैसी ने कहा कि हम उन सीटों पर विचार करेंगे और फिर फैसला करेंगे. 


विधानसभा चुनाव में वोट कटवा साबित हुई थी AIMIM
बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड में ओवैसी की पार्टी ने 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसे नोटा के बराबर भी वोट नहीं मिले थे. एआईएमआईएम को केवल 1.16 प्रतिशत वोट ही मिल पाए थे. पार्टी की रैलियों में तो बहुत भीड़ उमड़ी थी लेकिन इस भीड़ ने उसके पक्ष में वोट नहीं डाला. इस पार्टी के विधायक तो चुनकर विधानसभा नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने विजेता और दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी के वोट जरूर काटे.


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन की पत्नी से फोन पर की बात, परिवार को दिया अपना समर्थन