Latehar News: लातेहार (Latehar) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने बूढ़ा पहाड़ की तलहटी से 9 सिलेंडर बम (Cylinder Bomb) बरामद किए हैं. इन बमों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाना था. एएसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर बूढ़ा पहाड़ की तलहटी में बसे लाटू जंगल में 9 सिलेंडर बम को डिफ्यूज कर दिया है.


दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में सिलेंडर बम लगाए हैं. इस सूचना के बाद सीआरपीएफ 218 बटालियन और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान जंगल में छिपा कर रखे गए 9 सिलेंडर बम बरामद किए गए. बाद में सभी सिलेंडर बम को जंगल में ही बम निरोधक दस्ते के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया. हालांकि पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा अभी भी इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. 


पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का था प्रयास
इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके को नक्सलियों के चंगुल से पूरी तरह मुक्त कर लिया गया है. पुलिस और प्रशासन अब बूढ़ा पहाड़ के इलाके में बसे गांव को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है. नक्सली बूढ़ा पहाड़ के इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार इस प्रकार का प्रयास करते रहते हैं.


अपनी उपस्थिति दर्ज करने का नक्सली कर रहे हैं प्रयास
 बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कभी नक्सलियों का वर्चस्व हुआ करता था. इस इलाके में नक्सलियों के कई बड़े कमांडर आकर जमे रहते थे. लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा 2 वर्षों से पूरे इलाके को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कर लिया गया है. इस इलाके में नक्सली काफी कमजोर हो गए हैं. ऐसे में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए नक्सली ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का भी प्रयास कर रहे थे.


ये भी पढ़ें-  Jharkhand: सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में रिटायर्ड आर्मी जवान ने की फायरिंग, TTE से बहस के बाद चलाई गोली