Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में सोमवार (20 मई) को तीन लोकसभा सीटों और गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. इस बीच झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम साथ मिलकर तानाशाही ताकतों को उखाड़ फेकेंगे.


झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 जीतेगा! आज गांडेय विधानसभा उपचुनाव समेत राज्य में कोडरमा, हजारीबाग और चतरा की लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में जनता ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपना स्पष्ट जनादेश दे दिया है.''






तानाशाही ताकतों को उखाड़ फेकेंगे-कल्पना सोरेन


जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने आगे लिखा, ''बचे हुए अगले दो चरणों में मेहनत कर और जनता के साथ मिलकर हमें तानाशाही ताकतों को दिल्ली से उखाड़ फेंकना है. आज इस महापर्व में शामिल होने के लिए समस्त मतदाताओं, चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मियों और झामुमो तथा INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं को हार्दिक आभार, धन्यवाद और जोहार''. उन्होंने ये भी लिखा की झारखंड झुकेगा नहीं और इंडिया रुकेगा नहीं.


इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी- कल्पना सोरेन


इससे पहले भी झारखंड के पूर्व सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा था कि उन्हें जीत का पूरा भरोसा है और लोग हेमंत सोरेन को वोट दे रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में बीजेपी के खिलाफ जनादेश दिया है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बता दें कि झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन ने चुनाव लड़ा. वहीं बीजेपी ने इस विधानसभा सीट पर दिलीप कुमार वर्मा को टिकट दिया था.


गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना सोरेन समेत कुल 11 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. झारखंड में दूसरे चरण में 20 मई को लोकसभा के लिए तीन सीटों पर वोट डाले गए, इसमें हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. राज्य की तीनों लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 61.90 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें: मौजूदा सांसद जयंत सिन्हा पर BJP का एक्शन, झारखंड में चढ़ा सियासी पारा