झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल हैक कर लिया गया है. उन्होंने इसके लिए असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि JMM के ‘एक्स’ पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
वर्तमान में हेमंत सोरेन अपने पिता एवं पार्टी संस्थापक शिबू सोरेन के इलाज के सिलसिले में दिल्ली में हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर इस गंभीर घटना की जानकारी दी.
हेमंत सोरेन ने दी ये जानकारी
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा, “झामुमो का आधिकारिक X हैंडल @JmmJharkhand असामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया है. झारखंड पुलिस संज्ञान लेकर इस मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करे. @XCorpIndia कृपया इस मामले में संज्ञान लें”. उन्होंने झारखंड पुलिस को इस हैकिंग मामले पर तत्काल जांच शुरू करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.
हैकर्स ने किया अपना पहला पोस्ट
हैकिंग के बाद झामुमो के आधिकारिक ‘एक्स’ खाते से जो पहला पोस्ट किया गया, उसमें एक क्रिप्टो भुगतान पते (crypto payment address) के साथ एक गिलहरी जैसी छवि साझा की गई, और लिखा था "LIVE ON BONK". इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि खाते को क्रिप्टो से जुड़े हैकरों ने निशाना बनाया है, जो गलत तरीके से पब्लिसिटी और आर्थिक लाभ की मंशा से ऐसे प्लेटफॉर्म्स को हैक करते हैं.
गौरतलब है कि ‘एक्स’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, जिसे अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) संचालित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने X कॉर्पोरेशन को भी टैग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप और तकनीकी कार्रवाई की मांग की है. झारखंड की राजनीति में यह साइबर हमला एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.