Jharkhand Youth Dead Body Found In Ranchi: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के धुर्वा इलाके में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव (Dead Body) को पेड़ से नीचे उतारा गया. शव की पहचान सुलेंद्र महतो (Sulendra Mahto) के रूप में हुई है जो गुमला (Gumla) का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, सुबह के वक्त महिलाओं ने सबसे पहले शव देखा और फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. 

पत्नी से हुआ था झगड़ा पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में लग रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है. ये बात भी सामने आई है कि मृतक को शराब पीने की लत थी. नशे की हालत में वो अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. सोमवार को भी वो नशे की हालत में घर पहुंचा था. इस बीच किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसके बाद सुलेंद्र घर से बाहर निकल गया. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस का कहना है कि देर रात तक सुलेंद्र घर नहीं लौटा. इसके बाद उसके परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी कोशिश करने के बाद भी सुलेंद्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे लेकिन उससे पहले ही सुलेंद्र की मौत की खबर उन्हें मिल चुकी थी. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चल सकेगा. हालांकि, शुरूआती जांच में लग रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: 

Crime News: बहादुर अंसारी बोला- 'देह व्यापार करो नहीं तो वायरल कर दूंगा तस्वीरें', सदमे में महिला  

Jharkhand: BJP नेता लुईस मरांडी नें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्र पर कसा तंज, कहा 'दिखावे से नहीं चलेगा काम'