Jharkhand Bhagwan Birsa Munda Biological Park: अब आप 5 लाख रुपये में हाथी (Elephant), 3 लाख रुपये में टाइगर, लायन और घड़ियाल, एक लाख रुपये में भालू और 25 हजार खर्च कर मोर को 'अपना' बना सकते हैं. पशु प्रेमियों के लिए ये आकर्षक योजना रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान (Bhagwan Birsa Munda Biological Park) प्रबंधन ने पेश की है. लोग एक निश्चित राशि चुकाकर जैविक उद्यान (Biological Park) के जानवरों को गोद ले सकते हैं और इसके एवज में इनकम टैक्स (Income Tax ) पर छूट भी पा सकते हैं. कुछ साल पहले मशहूर सिने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस जैविक उद्यान में अनुष्का और दुर्गा नाम की बाघिन और सुंदरी नामक शेरनी को गोद लिया था. 


साल भर के लिए ले सकते हैं गोद 
अब जैविक उद्यान प्रबंधन एक बार फिर जानवरों की परवरिश के लिए लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है. पशु प्रेमी एक निश्चित राशि चुकाकर यहां रह रहे किसी भी जानवर को साल भर के लिए गोद ले सकते हैं. इस राशि से जानवरों की बेहतरीन परवरिश तो होगी ही, इस योगदान के एवज में आयकर की धारा 80 जी के तहत छूट का भी प्रावधान उपलब्ध नहीं है. इतना ही नहीं, उद्यान परिसर में जानवरों को गोद लेने वालों का नाम डिस्प्ले किया जाएगा और डोनर्स एवं उनके परिवार के लोगों को पूरे साल निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. 


जानवरों की देखरेख, इलाज और प्रशिक्षण में खर्च होंगे पैसे 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जैविक उद्यान में हाथी, बाघ, शेर, दरियाई घोड़ा, चीता, स्लोथ, हिमालयन भालू, घड़ियाल, भेड़िया, चीतल, लंगूर, एमू, सांप सहित विभिन्न जीव-जंतुओं को गोद लिया जा सकता है. गोद लेने के एवज में चिड़ियाघर प्रबंधन को मिलने वाली राशि जानवरों की देखरेख, इलाज और प्रशिक्षण पर खर्च की जाती है. 


परिवार में जिराफ और जेब्रा भी होंगे शामिल
लगभग 83 हेक्टेयर में फैले इस उद्यान में अभी 4 शेर, 10 बाघ और 8 तेंदुआ समेत कुल वन्य प्राणियों की संख्या 1498 है. इस उद्यान परिवार में जिराफ और जेब्रा भी शामिल होने वाले हैं. जिराफ कोलकाता के जूलोजिकल गार्डेन और जेब्रा द अफ्रीका से आएगा. इसके लिए सारी कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. 



ये भी पढ़ें: 


Chhath Puja 2021: CM हेमंत सोरेन ने लोगों को दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, ट्वीट कर कही ये बात 


Crime News: तस्करी के खिलाफ जारी है पुलिस का अभियान, झारखंड के गुमला में 208 किलो गांजा बरामद