Jharkhand Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को झारखंड के कई हिस्सों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना भी जताई है. इस दौरान तापमान में कमी और तेज हवाओं के साथ बारिश की स्थिति बनी रहेगी.
बिजली की चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने बताया, 'राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, गरज के साथ बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, पश्चिमी और उससे सटे मध्य भागों में भी बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.' उन्होंने बताया कि राज्य के तीन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के रंग आधारित अलर्ट कोड में ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है 'सतर्क रहें'.
तापमान में गिरावट आने की संभावना
राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.आनंद ने बताया कि मौसम में इस बदलाव की प्रमुख वजह बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रवाह है, जो झारखंड के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण हो रहा है. बुधवार को डालटनगंज में राज्य का सबसे अधिक तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गढ़वा में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी रांची में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बीते 24 घंटों में राजधानी रांची समेत कई राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे. गिरिडीह और मेदिनीनगर में छिटपुट बारिश दर्ज की गई, साथ ही तेज हवाएं भी चलीं. मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में एक डिग्री की मामूली कमी देखी गई.
यह भी पढें -
Jharkhand: झारंखड के छात्रों के लिए अच्छी खबर, इस योजना के तहत मिलेंगे 10 हजार रुपये