Dhanbad News: धनबाद के वासेपुर में मुस्लिम संगठनों कि अहम बैठक बुलाई गई जिसमें निकाह के तौर तरीकों को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद तंजीम अहले सुन्नत नामक संगठन ने निकाह के दौरान किसी भी तरह के दिखावे को गलत करार देते हुए डीजे और पटाखे पर पाबंदी लगाने का फरमान सुना दिया. यानी अब धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले निकाह में बैंड बाजा, डीजे, नाच गाना, पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. 


जिले के 54 मुस्लिम संगठनों के प्रमुखों ने बैठक कर लिया फैसला
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 54 मुस्लिम संगठनों के प्रमुखों ने आज वासेपुर में एकत्रित होकर एक बैठक की और निकाह के तौर तरीकों को लेकर चर्चा की. हाल के दिनों में यह देखा गया कि निकाह के दौरान दिखावे के लिए पैसों कि बर्बादी की जा रही है. साथ ही मुस्लिम समाज में निकाह का जो रिवाज़ रहा है वह बदलता जा रहा है. लिहाजा बैठक में सर्वसम्मति से सभी ने यह फैसला किया कि आज कि तारीख से धनबाद जिले के किसी भी क्षेत्र में होने वाले निकाह में दिखावे के लिए डीजे, बैंडबाजा, आतिशबाजी और पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे.


आदेश नहीं मानने पर कोई उलेमा नहीं पढ़ाएगा निकाह
संगठन के उलेमाओं ने बताया कि फ़िज़ूल के दिखावे से अच्छा है कि अपने बच्चों को अच्छी तालीम दें और बेटियों को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाएं. मौलाना आबिद रज़ा कादरी ने कहा कि यह फैसला किसी एक सख्स का नहीं है, पूरे समाज का है और समाज के सदर और उलेमाओं के विचार विमर्श के बाद ही ये फैसले लिए गए हैं. इस फैसले के खिलाफ जाकर यदि कोई बैंड बाजा, डीजे या नाच गाना करते हुए पटाखे फोड़ता है तो कोई भी उलेमा निकाह नहीं पढ़ाएगा.


रिपोर्ट- अमित सिन्हा


यह भी पढ़ें: Dhanbad: धनबाद के तोपचांची बाजार में बम ब्लास्ट, 5 लोग घायल, बाइक की डिक्की में रखा गया था बम