Jharkhand News: झारखंड के बोकारो (Bokaro) जिले में झामुमो नेता अब्बास खान पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. घटना जिले के बेरमो अनुमंडल के दुग्धा थाना क्षेत्र में हुई है. थाना क्षेत्र के दुग्धा बस्ती निवासी झामुमो नेता अब्बास खान (35) को अनके घर के पास ही गोली मारी गई है. इस घटना में अब्बास खान बुरी तरह जख्मी हुए हैं.

बता दें कि अब्बास खान को हमलावरों ने तीन गोली मारी है. एक गोली पेट में, एक गोली सीने में दाहिने ओर और एक गोली कंधे पर लगी है. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना से पूरे बस्ती के ग्रामीणों में डर का माहौल है.

अब्बास खान देर रात जा रहे थे अपने घर

जानकारी के अनुसार, अब्बास खान देर रात अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया और गोली मार दी. घटनास्थल से पुलिस को 9 एमएम गोली का खोखा मिला है. अब्बास खान का छोटा-मोटा कारोबार है, जिला परिषद सदस्य संतोष पांडे ने कहा कि इस प्रकार की घटना पुलिस की विफलता है क्योंकि चंद्रपुरा और आसपास के क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं नहीं होती हैं.

जांच में जुटी पुलिस

बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब्बास का इलाज चल रहा है, वह बोलने की स्थिति में नहीं हैं. स्थिति में सुधार होने पर पुलिस उसका बयान लेगी. उसके बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि घटना किस प्रकार घटित हुई है या कैसे हुई है. जानकारी मिलने पर पुलिस उस बयान के आधार पर भी छानबीन करेगी. उन्होंने कहा कि क्योंकि घटना देर रात हुई है, इसलिए परिजन और आसपास के लोग भी इस मामले में कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी का CM हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला, बोले- 'रामभक्तों पर कहर बरपाने वाली राजनीति घातक..