Jharkhand News: झारखंड जमीन घोटाले में जेल में बंद निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) अपने परिवार से मिलने के लिए बेचैन हैं. छवि रंजन जेल में बहुत अकेला महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अदालत में अपनी पत्नी और बच्चों से हफ्ते में दो बार मिलने की इजाजत देने के लिए याचिका दायर की थी. इस अर्जी पर गुरुवार को ईडी के स्पेशल जज दिनेश राय की कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस अर्जी पर दोनों पक्षों की दलिलें सुनी. इसके बाद कोर्ट ने अपने आदेश को सुरक्षित रख लिया. छवि रंजन की याचिका पर कोर्ट 22 मई को इस पर फैसला सुनाएगी. अदालत में सनुवाई के दौरान छवि रंजन के वकील की ओर से कहा गया कि निलंबित आईएएस को हफ्ते में दो दिन अपनी पत्नी और बच्चों से मुलाकात करने की इजाजत दी जाए. READ MORE

IED की चपेट में आने से 14 साल के बच्चे की मौत

झारखंड के चाईबासा के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों को घात लगाकर उड़ाने की साजिश नक्सली जारी है. गुरुवार शाम को भी एक IED विस्फोट हुआ है, जिसकी चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. य​ह विस्फोट टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल में हुआ. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी गतिविधि या ऐसे लोग जिन पर आपको शक है, उसकी सूचना तुरंत चाईबासा पुलिस को उपलब्ध कराएं. ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो. READ MORE

आदिवासी लड़की से मारपीट के मामले में NHRC का नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गुरुवार को झारखंड सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को मीडिया में प्रसारित उन खबरों को लेकर नोटिस भेजा है, जिसमें एक आदिवासी लड़की के अपने परिवार के पसंद के लड़के से शादी करने से मना करने के बाद उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, सिर मुंडवाया दिया और गले में जूते की माला डालकर गांव में घुमाया गया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि कथित घटना झारखंड के पलामू जिले में जोगिडीह ग्राम पंचायत के फरमान पर हुई. आयोग ने कहा, 'इस तरह के एक अनैतिक और गैरकानूनी कृत्य करने वाले अपराधियों को कानून के शासन द्वारा शासित एक सभ्य समाज में बख्शा नहीं जा सकता है.' READ MORE

झारखंड में बिल्डिंग के नक्शे अब 30 दिनों में होंगे पास

झारखंड में बिल्डिंग के नक्शे अब 30 दिनों में पास हो जाएंगे. झारखंड हाईकोर्ट की ओर राज्य में बिल्डिंग का नक्शा पास करने पर लगी रोक को हटा लिया गया है. रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार और रांची नगर निगम में नक्शा पास करने की एवज में पैसे लेने के मामले में गुरुवार को जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने कहा कि नक्शे को पास करने में पूरी पारदर्शिता बरती जाए. बता दें कि दिसंबर 2022 में मीडिया में रांची नगर निगम और आरआरडीए द्वारा नक्शा पास करने की खातिर पैसे लेने की खबर आई थी. कहा गया कि ये पैसे स्क्वायर सेंटीमीटर के हिसाब से लिए जाते हैं. इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पर सुनवाई की और दो दिंसबर 2022 को नक्शा पास करने पर रोक लगा दी थी. READ MORE

झारखंड में अगले 24 घंटों में हो सकती है बारिश

झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवा चल सकती हैं. साथ ही हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इससे भी लोगों को गर्मी से रहात मिलने के आसार नहीं है. अगले पांच दिनों के दौरान संथाल और रांची समेत झारखंड के मध्य और दक्षिणी हिस्से में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि झारखंड में इस साल मानसून भी देरी से आएगा. आमतौर पर ये देखा जाता है कि राज्य में मानसून 12 से 14 जून के बीच  दस्तक देता है. लेकिन इस बार राज्य में मानसून छह दिनों की देरी से 21 जून आएगा. READ MORE