Jharkhand Top News: रांची जमीन घोटाले (Ranchi land Scam) की तरह ही देवघर में भी लगातार लोगों से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में अब बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सरकार (Hemant Soren)  से ये अपील की है. दरअसल, बाबूलाल मरांजी ने ट्वीट कर कहा कि, 'झामुमो की हेमंत सोरेन सरकार में रांची की तरह देवघर में भी बड़े पैमाने पर जमीन घोटाले के बारे में लगातार शिकायत मिल रही है. LPC(लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट) देने के नाम पर मनमानी एवं स्कावयरफीट के हिसाब से वसूली का आरोप लगता रहा है. आलम यह है कि देवघर में जमीन रजिस्ट्री के पहले भी और फिर म्यूटेशन के लिये बाद में भी सहयोग के बिना सेवा नहीं मिलती.' Read More


10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक


झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक 10 जून को होगी. शिबू सोरेन इसके अध्यक्ष हैं. इनकी अध्यक्षता में रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवासीय कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक का समय 11 बजे निर्धारित किया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से ये जानकारी दी गयी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के नेतृत्व में 9 सदस्यीय झारखंड राज्य समन्वय समिति गठित की गयी है. इसके 4 सदस्यों को मंत्री का दर्जा दिया गया है. Read more


अधिकारियों को बाबूलाल मरांडी की चेतावनी


बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Maradi) ने झारखंड जिला अधिकारियों पर जमकर हमाल बोला है. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि, 'कुछ जिलों के जिलाधिकारी (DC) अपने को जिले का  राजा समझ रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करना, जनहित से जुड़े किसी प्रार्थना पत्र को लटकाए रखना, दलालों के माध्यम से आ रहे कामों को तत्परता से करना, स्वयं झामुमो पार्टी के पदाधिकारी की तरह काम करना, बीजेपी की विचारधारा से जुड़े लोगों, विधायकों-सांसदों को अपमानित करना, सरकार के काले कारनामे उजागर करने वालों पर झूठा केस-मुक़दमा कर परेशान करना, यही उनका काम है.' Read More


बोकारो में टला रेल हादसा


झारखंड के बोकारो में मंगलवार शाम आद्रा रेल मंडल में राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल, भोजूडीह और संतालडीह स्टेशन के बीच पड़ने वाले रेल फाटक पर गेटमैन की गलती से बड़ी रेल दुर्घटना होते होते रह गई. बता दें कि, इस रेल रूट पर भुनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, तभी रेल फाटक पर ड्रम में पानी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रैक पार करने लगा. इसी दौरान गेटमैन ने रेल फाटक बंद कर दिया. वहीं राजधानी एक्सप्रेस तेज गति से आगे बढ़ रही थी तभी एक डब्बा ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गया. रेल ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी नहीं तो एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हो सकता था. Read more


अब स्टेट मेरिट के हिसाब से होगी टीचर्स की नियुक्ति


झारखंड में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब राज्यस्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने मेरिट लिस्ट तैयार करने के प्रावधान में बदलाव किया है. इस संबंध में मंगलवार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है. नियमावली में किये गये बदलाव में कहा गया है कि, पहले के नियमावली के पैराग्राफ तीन में कहा गया था कि, अभ्यर्थी जिस विषय, विषय समूह से शिक्षक पात्रता पास होंगे, उसी विषय, विषय समूह में सहायक आचार्य के नियुक्ति के पात्र होंगे. Read More




यह भी पढ़ें:  Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी का CM हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला, बोले- 'रामभक्तों पर कहर बरपाने वाली राजनीति घातक...'