Jharkahnd News: झारखंड के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने (BJP) लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. बीजेपी का मानना है कि, हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड लव जिहादियों की फैक्ट्री बनता जा रहा है. बीजेपी ने कहा है कि, हाल ही में झारखंड के चाईबासा के चक्रधरपुर में एक ई-रिक्शा चालक अदनान खान ने अमित कुमार बनकर एक सनातनी नाबालिग छात्रा का रेप किया. वहीं वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी कराया. 


वहीं लड़की को विश्वास में लेने के लिए शिव मंदिर जाकर विवाह का नाटक भी किया. ऐसे में बड़ा प्रश्न है कि सिर्फ अदनान की गिरफ्तारी से मामला समाप्त नहीं होगा. झारखंड में लगातार चल रहे लव जिहाद के षड्यंत्र के पीछे के साजिश करने वालों को भी शिनाख्त कर गिरफ्तार करने की जरूरत है. वहीं बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए झारखंड की गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि, देश की बेटियों के द्वारा बीजेपी सांसद पर यौन शोषण का आरोप लग रहा है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है और बीजेपी चुप्पी साधे हुए है.


लगातार बढ़ रहा लव जिहाद
ऐसे में झारखंड बीजेपी लव जिहाद के मामलों को लेकर आरोप लगा रही है. जबकि गठबंधन सरकार में ऐसे मामलों पर तुंरत कार्रवाई हो रही है. हाल के दिनों में लगातार लव जिहाद जैसे मामलों को लेकर कहीं ना कहीं हेमंत सरकार घिरी हुई है. इसको लेकर जनता की तरफ से विपक्ष आवाज बुलंद कर रही है. ऐसे में इन मामलों के खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. ताकि, इस पर अंकुश लग सके. वहीं इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि, राज्य में ऐसी घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है. अभी गिरिडीह का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब रामगढ़ में ऐसा दुःसाहस दिखा.



यह भी पढ़ें:  Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी का CM हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला, बोले- 'रामभक्तों पर कहर बरपाने वाली राजनीति घातक...'