Jharkhand Top News: झामुमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को एक पत्र लिखा है. उसमें उन्होंने कहा है कि, स्थानीय निवासियों की मूल भावना के खिलाफ झारखंड के रेलवे स्टेशनों की नाम पट्टिका पर बांग्ला भाषा में लिखे नाम को मिटाया से जा रहा है. यह अव्यवहारिक और दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि झारखंड के मूलवासियों की भावना यह है कि उनके क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों की नाम पट्टिकाओं पर स्थानीय भाषा में नाम लिखा हों. Read More


बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन पर साधा निशाना


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता ने सीएम सोरेन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, सीएम का एक मात्र सिद्धांत है कि, जो बातों से न मानें उसपर फर्जी मुकदमे कराओ, इसलिए जनता इन्हें फर्जी मुकदमा मुख्यमंत्री कहती है. Read More


आवास बोर्ड की 306 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा


झारखंड राज्य आवास बोर्ड अपनी जमीन और घरों से अवैध कब्जा हटाने के लिए अगले महीने से अभियान चलाएगा. दरअसल, रांची के अलावा देवघर, हजारीबाग, मेदिनीनगर सहित अन्य प्रमंडलों में बोर्ड की संपत्ति से अवैध कब्जा हटाया जाएगा. इसकी शुरुआत रांची से हो गई है. धुर्वा के आनी, भुसूर, तिरिल मौजा में झारखंड राज्य आवास बोर्ड की 306 एकड़ जमीन पर 550 से अधिक लोग सालों से कब्जा किया हैं. अब उन्हें हटाने की कवायद शुरू हो गई है. आवास बोर्ड ने सभी अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने का नोटिस भेजा है. Read More


नाले में तब्दील हुईं झारखंड की नदियां


झारखंड के जमशेदपुर की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वर्णरेखा नदी की नाले से भी बदतर हालत हो गई है. यहां दिल्ली की यमुना नदी जैसा झाग देखने को मिला. साथ ही नदी का पानी इतना विषैला और झाग वाला हो गया है कि, सारी मछलियां छटपटा कर पानी से बाहर भागने लगी और तड़प-तड़प कर मरने लगी. वहीं 10 दिन पहले साकची जुबली पार्क के जयंती सरवर के तालाब में भी ऐसे ही हजारों मछलियां मरी पाई गई थीं. वहीं इस घटना के बाद से नदी से मछली पकड़ने वालों और नदी को देखने वालो की भीड़ लग गई. स्थानीय लोंगो ने बताया कि, नदी में लगातार झाग बन रहा है और सारी मछलियां तड़प-तड़प कर मर रही हैं. Read more


झारखंड में साईक्लोनिक सर्कुलेशन का असर 


झारखंड में साईक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब तक बरकरार है. पिछले छह दिनों के दौरान विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान रांची समेत राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में मानसून की सक्रियता में कुछ कमी आ सकती है. इस दौरान बादल साफ रहने के बावजूद कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. Read More