Jharkhand Top News: झारखंड में बीजेपी (BJP) के बाद अब झामुमो (JMM) और कांग्रेस (Congress) ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने तैयारी को लेकर 4 जुलाई को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. वहीं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस भी मैदान में उतर चुकी है. प्रदेश कांग्रेस रणनीति के तहत लगातार जनता के बीच जाकर कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 53वें जन्मदिन के अवसर पर रविवार को 53 किमीटर की 'भारत जोड़ो पदयात्रा' के तहत भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातू में भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित करके यात्रा शुरू की गई. Read More


बाबूलाल मरांडी का सरकार पर आरोप


झारखंड के साहिबगंज जिला में अवैध खनन मामले में ईडी से फरार चल रहे साहिबगंज के आरोपी दाहू यादव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सरकार पर एक बार फिर से सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. दरअसल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'हेमंत सरकार उनके ट्वीटर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब भी वे दाहू यादव के आतंक से जुड़े मामलों की चर्चा करते हैं तो सरकार अपनी पुलिस को इसके खोज में लगा देती है. सरकार इनको खोजबीन करने का नाटक करने का आदेश देती है और दाहू यादव को पकड़ने का मॉकड्रिल का काम शुरू हो जाता है, मगर इससे कुछ होता नहीं है.' Read More


झारखंड में कल मानसून की दस्तक


झारखंड में गर्मी और लू से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है. दरअसल, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि, अगले 2 से 3 दिनों में संताल परगना के रास्ते झारखंड में मानसून दस्तक देगा. ऐसे में झमाझम बारिश के साथ खुशगवार मौसम की शुरुआत हो जाएगी. इस बीच प्री मानसून गतिविधियों की वजह से रविवार को राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों और संताल परगना के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों से आकाशीय बिजली गिरने की भी जामकारी मिली. मौसम विभाग का कहना है कि जब तक मानसून पूरी तरह से नहीं आ जाता लोगों को बढ़े हुए तापमान, लू और उमस से राहत नहीं मिलेगी. Read More





फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बवाल


फिल्म 'आदिपुरुष' के सीन और डायलॉग्स को लेकर झारखंड में भी विरोध हो रहा है. साथ ही सनातन धर्म से जुड़े लोगों का मानना है कि इस फिल्म में दिखाए गए कैरेक्टर भगवान राम और माता सीता एवं भगवान हनुमान के कैरेक्टर से मैच नहीं कर रहा है. ऐसे में हजारीबाग जिले में भी आज लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया है. साथ ही इसे बॉयकॉट और बैन करने की मांग की है. Read More

झारखंड में बिजली कटौती पर घमासान


झारखंड में भीषण र्मी के बीच राजधानी रांची समेत कई जिलों में बिजली कटौती की वजह से आमलोग परेशान हैं. बता दें कि 7-8 घंटों तक बिजली की कटौती होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब बिजली कटौती को लकेर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला है.