Jharkhand Top News: झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन के द्वारा आज यानी 10 और 11 जून को 'झारखंड बंद' का आह्वान किया गया है. बता दें कि इस बंद के लिए पुलिस प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गयी है. साथ ही रांची में 1,500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास के इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. Read More


झारखंड में BJP कर सकती है बड़ा खेल


झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि, झारखंड की राजनीति में तीन ही दल ही मैदान में दिखते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP)लोकसभा के पिछले दो चुनावों में देखें तो बीजेपी सबसे अधिक ताकतवर बन कर उभरी तो 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन ने बाजी मारी. Read More


बाबूलाल मरांडी ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ


उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने 76 फ्लैट लॉटरी के माध्यम से शुक्रवार को गरीबों को आवंटित कर दिए गए. वहीं अब इसको लेकर झारखंड बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम योगी आदित्याथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, सही मायने में अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है.  


2024 चुनाव की तैयारियां तेज


2024 चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. जहां बीजेपी अपनी केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को भुनाने में लगी है. वहीं झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से दिल्ली दरबार में गहमगमी तेज हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल कांग्रेस कमिटी द्वारा झारखंड-बिहार सहित कई राज्यों के संगठन में फेरबदल किया जा सकता है. इस संबंध मे केंद्रीय नेतृत्व तैयारी कर रहा है, जिसके तहत फिलहाल 9 राज्यों में प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदल सकता है. यह बदलाव अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. Read More


झारखंड में आज से बंद बालू खनन


झारखंड में 10 जून से बालू (Sand) घाटों से बालू की निकासी पर रोक लग गई है. बता दें कि, यह रोक 15 अक्तूबर तक जारी रहेगी. यानी इस दौरान राज्य के किसी भी घाट से बालू की निकासी नहीं हो सकती है. निकासी करने पर खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की जायेगी. इधर राज्य में अब तक बालू घांटों का टेंडर पूरा नहीं हो सका है. 9 जून तक राज्य के 9 जिलों के करीब 40 बालू घाटों से बालू की निकासी की गई है. Read More




यह भी पढ़ें:  Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी का CM हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला, बोले- 'रामभक्तों पर कहर बरपाने वाली राजनीति घातक..