Jharkhand Terror of Elephants: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) जिले में हाथियों (Elephants) का उत्पात जारी है. रमकंडा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. हाल ही में हाथियों ने बलिगढ़ में 3 युवकों को घायल कर दिया था, इसके बाद हाथियों के झुंड ने 3 गांवों में जमकर उत्पात मचाया है और 5 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथी घर में रखी फसलों को खा गए. राहत की बात ये रही कि जिस वक्त हाथी उत्पात मचा रहे थे उस दौरान घरों में कोई मौजूद नहीं था. 


कई घरों को पहुंचाया नुकसान 
हाथियों का झुंड गढ़वा जिले के बिराजपुर गांव पहुंचा और एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने हाथियों को जंगलों की ओर भगाया. इसके बाद हाथी औराझरिया पहुंचे और 2 भाइयों  के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद हाथियों का झुंड चुड़हारीन टांड़ पहुंचा और कुछ अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय बिराजपुर के जंगलों से निकलकर हाथियों का झुंड गांव पहुंचा था.


जानें- सबसे खास बात 
ग्रामीणों ने बताया कि उत्पात मचाने वाले हाथियों के झुंड को जरही-कुशवार के जंगलों में देखा है. दिन में ये झुंड जंगलों में रहता है और शाम ढलते ही धान और मकई की खोज में गांव में पहुंचकर उत्पात मचाता है. हाथियों की वजह से क्षेत्र के गांवों में भय का माहौल हौ. शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. अभी तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है. अधिकतर मामलों में ये देखा गया है कि हाथियों का झुंड घरों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं करता है. जहां अनाज होता है हाथी उसी स्थान को नुकसान पहुंचाते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: बदलेंगे सिंदरी के दिन, मार्च-अप्रैल में शुरू हो जाएगा नया Fertilizer Plant, जानें- खास बात


Jharkhand: सुहागरात में पति ने पत्नी के सामने रखी शर्त, IAS बनकर दिखाओ नहीं तो रिश्ता खत्म...और फिर ये हुआ