Jharkhand Dhanbad Landslide: धनबाद (Dhanbad) में चिरकुंडा के बीसीसीएल (BCCL) सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना के पास जोरदार आवाज के साथ जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया. अचानक हुए भू-धसान (Landslide) से बड़े भूभाग की मिट्टी कट गई. इस घटना में वहां खड़ी एक ड्रिल मशीन (Drill Machine) भी पूरी तरह जमीन में समा गई. गनीमत रही कि घटना के वक्त इस वाहन में कोई ऑपरेटर सवार नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.
दहशत में लोग बड़े भूभाग में दरार आने के साथ जमीन धसने से पूरा इलाका खोखला हो चुका हैं. मिट्टी धसने की वजह से करीब 500 मीटर गहरी खाई बन चुकी है. हादसे के बाद परियोजना के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. हालात ये है कि लोग सुरक्षित ठिकाना खोज रहे हैं.
जान बचाने के लिए भागे गार्ड बृहस्पतिवार तड़के जोरदार आवाज के साथ व्यू प्वाइंट जाने वाला रास्ता अचानक जमींदोज हो गया. देखते ही देखते यहां खड़ी एक ड्रिल मशीन भी जमीन में समा गई. इतना ही नहीं यहां परियोजना में लगाए गए बिजली के कई खंभे भी उखड़ गए. हादसे के समय निकली चिंगारी की वजह से पूरे इलाके में रोशनी फैल गई थी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड भी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए.
पहले ही मिल रहे थे संकेतघटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया पिछले कुछ दिनों से यहां जमीन खिसक रही थी. जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को दूसरी जगह का शिफ्ट करने का आदेश दिया था. अधिकारियों का कहना है कि जियोलॉजिकल डिस्टरबेंस के कारण ऐसा हो रहा है इस साइट पर ये तीसरा हादसा है. वहीं स्थानीय लोग इस घटना के बाद काफी डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: