Jharkhand Solar Based Irrigation System: झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा (Simdega) में सौर आधारित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली विकसित की गई है जो हजारों किसानों (Farmers) को सिंचाई की सुविधा प्रदान कर रही है. ये सिंचाई प्रणाली गरीब किसानों के जीवन में बड़ा परिवर्तन करते हुए राज्य के लिए लाभकारी साबित हो रही है. सिमडेगा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि एवं पशुपालन सचिव अबू बकर सिद्दीकी (Abu Bakar Siddique) ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार एक संपन्न कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास की कल्पना पर काम कर रही है और इसी के तहत राज्य में सौर आधारित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली विकसित की गई है जिसका प्रयोग सिमडेगा में सफल रहा है. 


पलायन में दर्ज की गई है कमी 
अबू बकर सिद्दीकी ने कहा कि ये सिंचाई प्रणाली झारखंड के किसानों के लिए 'गेमचेंजर' साबित हो रही है और इसके चलते सिमडेगा में पलायन में कमी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए और उनकी कमाई को बढ़ाने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है और इसी उद्देश्य के तहत कृषि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 


शुरू की गई हैं कई योजनाएं 
सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घोषित बजट में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का क्रियान्वयन झारखंड के किसानों के लिए 'गेमचेंजर' साबित हुआ. उन्होंने बताया कि लिफ्ट सिंचाई प्रणाली ऐसी ही एक पहल थी ये मुख्य रूप से उन किसानों पर लक्षित था जो डीजल पंप या अन्य पारंपरिक बोरिंग कराने का खर्च नहीं उठा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


CDS Bipin Rawat Death: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने दी श्रद्धांजलि, बताया देश के लिए अपूरणीय क्षति