Jharkhand Deoghar Shravani Mela 2022: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में बृहस्पतिवार को श्रावणी मेले (Shravani Mela) की शुरुआत हुई, जिसमें देशभर से इस साल 35 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि मेले के लिए विस्तृत तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से करीब 2 साल के बाद श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है और ये देश के सबसे बड़े मेलों में से एक है. अधिकारियों ने बताया कि श्रावण मास शुरू होने के साथ कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) भी शुरू हो गई है. इसके तहत कावंड़िए बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर करी दूरी तय कर देवघर के बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) पहुंचेंगे, जो 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है. ये मेला करीब एक महीने तक चलेगा. 


श्रद्धालुओं की संख्या में होगी वृद्धि 
राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और बीजेपी के स्थानीय सांसद डॉ निशिकान्त दुबे ने श्रावणी मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान झारखंड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवड़िया पथ श्रावणी मेले का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ करने के लिए 11 वैदिक पुरोहितों की तरफ से बाबा बैद्यनाथ की पूजा की गई. आयोजकों को उम्मीद है कि देवघर के हवाई मार्ग से भी जुड़ने से इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को ही 401 करोड़ की लागत से तैयार देवघर हवाई अड्डे को राष्ट्र को समर्पित किया था.


कांवड़ियों के अभिनंदन को तैयार है बाबाधाम
राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवड़ियों के अभिनंदन के लिए तैयार है. साथ ही विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को और भी कैसे बेहतर बनाया जाय, इस पर राज्य सरकार कार्य कर रही है. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के गोड्डा से सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले ये हम सभी की कामना है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: विवाद के बाद जामताड़ा के स्कूलों की तरफ से रविवार की छुट्टी को लेकर कही गई बड़ी बात, जानें बड़ा अपडेट


Presidential Election 2022: कांग्रेस नेता बोले 'भारत की बुरी फिलोसोफी का प्रतिनिधित्व करती हैं द्रौपदी मुर्मू', BJP ने किया पलटवार