Jharkhand Double Murder in Ranchi Accused Arrested: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में एक होटल (Hotel) के कमरे में एक व्यक्ति और उसके पुत्र के शव (Dead Body) मिले थे हैं, जिनका गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों की पहचान नागेश्वर मेहता (Nageshwar Mehta) और उनके बेटे अभिषेक मेहता (Abhishek Mehta) के रूप में हुई थी, जो हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के इचक ब्लॉक के निवासी थे. चंदन इस परिवार का होने वाला दामाद था. 

जानें पूरा मामला पुलिस के मुताबिक चंदन कुमार का मृतक नागेश्वर मेहता की बेटी के साथ पिछले 2 वर्ष से संबंध था, दोनों की शादी तय हो गई थी. चंदन और युवती के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए थे, इसकी जानकारी दोनों मृतकों को हो गई थी. शादी से पहले नागेश्वर मेहता और उसका बेटा अभिषेक मेहता चंदन कुमार को ब्लैकमेल कर रहे थे. बेटी के नाम से जमीन लेने के साथ-साथ नौकरी दिलाने का दबाव बनाया जा रहा था, इसी बात से परेशान होकर चंदन कुमार ने दोनों की हत्या कर दी. 

चंदन ने ही दी थी पुलिस को सूचना घटना के बाद रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बताया था जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एक फोरेंसिक टीम ने भी होटल के कमरे का दौरा किया और मौके से नमूने एकत्र किए थे. अधिकारी ने ये भी बताया था कि, परिवार के होने वाले दामाद ने ही घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया था. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. फिलहाल, पूछताछ के दौरान ही दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: 

Presidential Election 2022: कांग्रेस नेता बोले 'भारत की बुरी फिलोसोफी का प्रतिनिधित्व करती हैं द्रौपदी मुर्मू', BJP ने किया पलटवार

Jharkhand: कई सरकारी स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को होने लगी छुट्टी, जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात