Jharkhand Summer Vacation 2023: झारखंड (Jharkhand) में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. जमशेदपुर में तो  पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. प्रदेश में फिलहाल अभी बारिश के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, इसिलिए इस भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के  सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को  14 जून तक बंद करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.


विभाग के द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने और लू को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 12 जून से 14 जून तक बंद रहेंगे. मालूम हो कि ग्रीष्मावकाश खत्म होने के बाद प्रदेश के ज्यादातर स्कूल 12 जून से खुलने वाले थे, लेकिन राज्य सरकार के आदेश के बाद अब 14 जून के बाद ही ये स्कूल खुल पाएंगे. वहीं सरकारी स्कूलों की बात करें तो इन्हें पांच जून से ही खोल दिया गया था. 


14 जून तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
इसकी वजह से बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था क्योंकि कक्षा का समय सुबह 7:30 से 1:00 बजे तक था. इसके चलते बच्चे भीषण गर्मी की मार झेल रहे थे. इतना ही नहीं इस पर कई नेताओं की टिप्पणियां आनी शुरू हो गईं. यहां तक कई नेताओं ने मुख्यमंत्री को ट्वीट भी कर दिया. इसके बाद अब आदेश आया है की आगामी 14 जून तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. स्कूलों में अभी पठन-पाठन नहीं होगा. वहीं स्कूलों की माने तो बच्चों को इस आदेश के बाद काफी राहत मिलेगी.


बता दें अगर तापमान में गिरावट नहीं होती तो छुट्टियों को और भी बढ़ाया जा सकता है. गौरतलब है कि झारखंड में मानसून आने में अभी भी कई दिन बचे हुए हैं और यहां फिलहाल बारिश की भी संभावना नजर नहीं आ रही है. इसके चलते ही लगातार तपिश बढ़ती चली जा रही है.


Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस की अहम बैठक दिल्ली में आज, मंत्रिमंडल में फेरबदल के आसार