Jharkhand Road Accident: झारखंड के बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब तीन वाहनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हैं. इनमें से भी एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हाईवे पर पहले ट्रैक्टर और ट्रेलर की टक्कर हुई. कुछ ही देर में यात्रियों से भरी एक बोलेरो गाड़ी में दोनों वाहनों से टकरा गई, जिसकी वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ गया. अभी हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 घायलों में एक की हालत गंभीरयह हादसा बोकारो जिले के दांतू गांव के पास हुआ. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह, बोकारो की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्वीटी भगत ने जानकारी दी कि हादसे में करीब 8 लोग शामिल थे. सभी इस एक्सीडेंट का शिकार हुए हैं. पांच की मौत हो गई है तो तीन बुरी तरह से जख्मी हैं. गंभीर घायल शख्स को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी दो घायलों में एक बच्ची और एक महिला हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर है. 

एक ही परिवार के चार लोगों की मौतमृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. सुंदरलाल सिंह (उम्र 35 वर्ष), पत्नी धूपिया देवी (30), बेटा कृष्ण कुमार (10) और बेटी गुंजन कुमारी (7 साल) की जान चली गई है. इसके अलावा, उसी गांव के सुजीत मुंडा (30) की भी मृत्यु हो गई. 

यह भी पढ़ें: झारखंड में 'मंईयां सम्मान योजना' की लाभार्थियों की स्क्रीनिंग शुरू, हेमंत सरकार के इस फैसले से बवाल