Jharkahnd News: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों की छुट्‌टी में अब समानता रहेगी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) की पहल पर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एक समान छुट्‌टी का कैलेंडर बनाया गया है. यह कैलेंडर एक जून 2023 से लागू होगा. बता दें कि, पहले सभी विश्वविद्यालय अपने स्तर से छुट्‌टी कैलेंडर जारी करते थे. नए कैलेंडर के अनुसार छुट्‌टी में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती की गई है. पहले रांची यूनिवर्सिटी (आरयू) में कुल 86 दिन का अवकाश था, जिसे कम कर 43 दिन कर दिया गया है.


वहीं अबतक राज्य के विश्वविद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 27 दिन से एक महीने के बीच होती थी, लेकिन अब सिर्फ 20 दिन छुट्टी मिलेगी. इसी प्रकार अन्य छुटिट्यों में भी कटौती की गई है. बताते चलें के एक हफ्ते पहले राज्यपाल के ओएसडी जे मुकुलेशन नारायण, आरयू के वीसी प्रो. अजीत कुमार सिन्हा, डीएसपीएमयू के वीसी प्रो. तपन कुमार शांडिल्य समेत अन्य विवि अधिकारियों के साथ अवकाश को लेकर बैठक की थी, ताकि सभी विश्वविद्यालयों के अवकाश में समानता रहे.


विवि के अधिकार में 5 दिन का अवकाश
राजभवन द्वारा विश्वविद्यालयों के लिए तैयार किए गए अवकाश कैलेंडर में कहा गया गया है कि, रिस्टिक्टेड होलीडे 5 दिन का रहेगा. यह अवकाश विश्वविद्यालय अपने स्तर से घोषित करेंगे. क्षेत्रीय पर्व-त्योवहार को देखते हुए अवकाश कैलेंडर में यह प्रावधान किया गया है. बता दें कि, अब विश्वविद्यालयों में गर्मी की छुट्टी एक जून से 20 जून तक रहेगी. वहीं दुर्गापूजा की छुट्टी 6 दिन की होगी. इसके साथ दीपावली और छठ में 12 दिन छुट्टी मिलेगी और रिस्टिक्टेड हॉलिडे पांच दिन का होगा. वहीं गर्मी के कहर को देखते हुए झारखंड के कुछ स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 12 मई से और कुछ स्कूलों में 15 मई से शुरू होकर 9 जून तक रहेगी. 


यह भी पढ़ें-



Jharkhand: कर्नाटक के नतीजों पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी बोले- 'बजरंगबली राहुल गांधी के साथ, 2024 में वे...'