Deoghar News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 जुलाई को झारखंड के विश्व प्रसिद्ध देवभूमि देवघर पहुंचने वाले हैं. जहां वो 11-12 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी संताल परगना के लोगों को सौगात देंगे. ये जानकारी गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने दुमका में मीडिया को दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी झारखंड में पहले भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उदघाटन कर चुके हैं और इस बार वो देवघर में आकर बाबा वैधनाथ की पूजा अर्चना करेंगे.


 कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी


गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने आगे बताया कि, पीएम मोदी अपने दौरे में झारखंड के दूसरे बड़े एयरपोर्ट, एम्स का उदघाटन करने के साथ कई नेशनल हाइवे, रेलवे और प्रसार प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के उपराजधानी दुमका के लोगों को भी पीएम मोदी काफ़ी महत्वपूर्ण सौगातें देंगे. वहीं उन्होंने पीएम मोदी के संताल परगना के दौरे के बारे में  बताया कि, गैस पाइप लाइन के जरिये लोगों के घर-घर तक गैस पहुंचेगी. जो गृहनियों को सस्ते दर पर उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे.


Jharkhand: महाराष्ट्र का CM बनने पर एकनाथ शिंदे को झारखंड के BJP नेताओं ने दी बधाई, जानें क्या कहा


देवघर में पूजा अर्चना करेंगे पीएम मोदी


उन्होंने कहा कि संताल परगना के जैसे गरीब और पिछड़े इलाके में किस तरह विकास किया जाता है उसका पैमाना पीएम मोदी ने सेट कर दिया है. वो यहां की योजनाओं को शिलान्यास ही नहीं बल्कि उसका उदघाटन भी कर रहे है. बता दें कि अब यहां से एयरलाइन की टिकट भी बुक होने शुरु हो गई है. देवघर से लोग कोलकाता, मुंबई, पटना, दिल्ली, बंगलौर भी जा सकेंगे. सांसद ने पीएम मोदी के देवघर में पूजा करने को लेकर कहा कि पीएम का देवघर आना और पूजा करना यहे दर्शाता है कि हमारे हिन्दू सनातनी धर्म में क्या आस्था है.


Jharkhand Weather: झारखंड में 7 जुलाई तक मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश, जानें- राजधानी रांची के मौसम का हाल