Jharkhand News: मेदिनीनगर(Medininagar) के एक महाकालेश्वर मंदिर(Mahakaleshwar Temple) में पूजा कर रही अधेड़ उम्र की एक महिला की साड़ी में वहां जल रहे दीपक से आग लग गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.मौत की सूचना मिलते ही महिला के घर में कोहराम मच गया.


 महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा करने गई थी महिला


पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना शहर के कुंड मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मन्दिर की है, जहां गत रात्रि मीना देवी (60) पूजा करने गई थीं. इसी दौरान उनकी साड़ी पास जलते दीपक के संपर्क में आ गयी. मीना देवी पूरी तरह से आग के चपेट में आ गई थी. मंदिर  में उपस्थित  लोगों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती  कराया. इलाज के दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई.


इलाज के दौरान  महिला की मौत


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अप्रत्याशित घटना का आभास होने पर महिला दौड़ते हुए मंदिर के बाहर आई और आसपास के भक्तों ने पानी डाल कर आग पर काबू पा लिया. तथा महिला को तत्काल इलाज के लिए निकटवर्ती मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. और देर रात्रि उसकी अस्पताल में मौत हो गयी . उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है .


यह भी पढ़े-


Jharkhand News: बीजेपी के आरोपों पर सीएम हेमंत सोरेन के बचाव में आगे आई कांग्रेस, जानें क्या कुछ कहा?


Latehar News: जनजातीय टाना भगत समुदाय का प्रदर्शन, लातेहार जिला कलेक्ट्रेट में लगाए ताले, कर रहे ये मांग