Jharkhand की राजधानी रांची के इरबा में द छोटानागपुर हैंडलूम एंड खड़ी विवर्श को ऑपरेटिव यूनियन की और से बुनकर संवाद रखा गया था जहां प्रदेश कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,मंत्री बन्ना गुप्ता,बिधायक अंबा प्रसाद मंत्री बदल पत्रलेख के सामने ही वक्ताओं ने अपने ही सरकार के कामो पर उंगली उठानी शुरू कर दी. कहा कि अगर सरकार का यही हाल रहा तो हम किस मुह से जनता से वोट मांगेंगे.


वक्ताओं ने साफ कहा कि अपने ही सरकार में मंत्री बुनकर समाज पर धयान नही दे रहे हैं. कहा कि बिहार में बुनकरों द्वारा बनाई गई चादर ही सरकारी अस्पतालों में बिछाई जाती है, मगर झारखंड में अब तक कुछ भी नही हो पाया है. नेताओं ने कहा कि अगर मुसलमान दूसरी ओर रुख करने लग गया तो इसका जिम्मेदार हमे न कहिएगा.


Jharkhand: लातेहार में 2 लाख के इनामी नक्सली रघुनाथ सिंह ने किया सरेंडर, JJMP का था एरिया कमांडर


एक पॉकिट में चना और दूसरे पॉकिट में काजू रखते है कांग्रेसी- बंधु तिर्की
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक बिभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढी ने कहा कि हम अपने सरकार से बुनकरों की समस्याओं के लिये लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेसियों द्वारा आपको कुछ नहीं मिल रहा हैं तो आप उन कांग्रेसियों का कॉलर पकड़ने का काम करें. 


उन्होंने कहा कि  अभी हम गोडसे की जमाने में गांधी जी के साथ चल रहे है बहुत जल्द मॉबलिंचीग पर कानून बनाया जायेगा. उसे बनाने में हम मुख्यमंत्री पर दबाब बनायेंगे. वहीं कांग्रेस के नेता बंधु तिर्की ने कहा कि काफी ज्यादा समय के बाद यह सम्मेलन हो रहा है .ऐसे में हमारे कामकाज पर सवाल उठना गलत नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि असल मे कांग्रेसी अपने एक पॉकेट में काजू ओर दूसरे में चना रखते है जो जनता को चना दे देते है और खुद काजू खा जाते है. 


सरकार के समक्ष अपनी बात नहीं रख पाते - राजेश ठाकुर
दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने साफ कहा कि हमे ये बोलने में थोड़ी भी ग्लानि नही हो रही कि हमें अपनो ने ही लूट लिया है. आज जो स्थिति बनी है वह हमारी ही कमी का परिणाम है. हम अपनी बातों को बहुत आसानी से मंच पर बोल लेते हैं मगर इतनी आसानी से हम अपनी बातों को सरकार के समक्ष नही बोल पाते. अगर ऐसा होता तो समस्याओं का समाधान बहुत पहले ही हो जाता.