Jharkhand News: झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन सहयोगियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कांके से विधायक समरी लाल (Samari lal) को अयोग्य घोषित करने की मांग की है. उनका दावा है कि समरी लाल का जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार ने हाल में अवैध पाया है.कांग्रेस (Congress) और झामुमो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh bais) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें विधानसभा से भाजपा विधायक के रूप में लाल की सदस्यता तत्काल रद्द करने की मांग की गई.


कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन


समरी लाल 2019 के विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट कांके से चुने गए. उन्होंने कांग्रेस के सुरेश बैठा को हराया था. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कांग्रेस और झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल हाल में राज्यपाल से मिला. उन्होंने मांग की कि झारखंड विधानसभा से समरी लाल की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर कांके सीट को रिक्त घोषित किया जाए.


आरक्षित सीट पर लाभ का दावा नहीं कर सकतेः  सुरेश बैठा


कांके सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए दावा किया था कि समरी लाल राजस्थान के रहने वाले हैं और नौकरी की तलाश में रांची आए उनके पिता रांची में ही बस गए थे. कांग्रेस अधिकारियों ने कहा, इसलिए वह झारखंड में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर लाभ का दावा नहीं कर सकते. कोशिश करने के बावजूद समरी लाल से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका.


यह भी पढ़े-


Jharkhand Crime News: रांची में ननद ने जिसके साथ घर भेजा, उसी ने दोस्तों को बुलाकर किया गैंगरेप, सहेली को भी बनाया शिकार


Jharkhand News: हजारीबाग में जंगली हाथी ने बुजुर्ग दंपति को कुचलकर मार डाला, परिजनों को प्रशासन ने दिया मुआवजा