Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम और राज्यपाल सहित बीजेपी के नेताओं पर तीखा वार किया है. झारखंड के साहिबगंज जिले में आयोजित ‘आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए पीएम सहित बीजेपी के तमाम नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सरकार के कामों मे रोड़ा अटकाने के लिये इडी, सीबीआई के पीछे छुप गई है और उसे आगे कर सरकार को डराना चाहती है. लेकिन सरकार ऐसे कारनामो से डरेगी नहीं बल्कि अब ऐसे लोगों से लड़ेगी और उसे भगाएगी. इस बार हम कैंप में आप लोगों का हक गठरी बांध कर भेज रहे है अगली बार इन लोगों को गठरी बांध कर गुजरात भेजेंगे.


उन्होंने  बाबूलाल मरांडी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ आदिवासी नेता शिबू सोरेन बनने निकले थे. 14 साल तक बन नहीं पाया अब साउथ के शिबू सोरेन के साथ उलझ रहा है. उन्होंने ललकारते हुए कहा की छुप-छुप के वार करने वाले दम है तो सामने आकर वार करो. उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक ताकत ख़त्म होती है तो भर्ष्टाचार के नाम पर उल्लू जुलूल बकते है. इसके अलावा उन्होंने रघुवर दास का नाम लिये बिना कहा कि जिन सरकार ने भ्रष्टाचार कर राज्य का बेड़ागर्क कर दिया, आज ऐसे भ्रष्टाचारी को राज्यपाल बनाकर भेज दिया.


हेमंत सोरेन ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दाल, तेल, कागज जैसे चीजे महंगी हो गई है. केंद्र सरकार का दिया गया गरीबो को रसोई गैस आज गरीबो के घर के कोने की जगह लेकर कूड़ादान बना हुआ है. ये रसोई गैस गरीबों की नहीं बल्कि केंद्र सरकार की पेट भर रही है. उन्होंने पीएम से सवाल किया कि आप पीएम एक राज्य के लिये हैं क्या? फिर अलग-अलग नियम कानून कैसे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिये ये लोग राजस्थान में गैस सिलेंडर का दाम 450 रुपये कर दिया है जबकि पूरे देश में 1000 से ज्यादा है, क्यों नहीं पूरे देश में गैस का दाम कम करने की घोषणा की. ये सिर्फ अपने व्यापारी साथी और अपना पेट भर रहे हैं. अमीरों को बना रहे है और गरीबों का शोषण कर रहे हैं. 


उन्होंने वनाधिकार कानून को लेकर सवाल किया कि इन लोगों ने वनाधिकार कानून को ऐसा कर दिया है कि हमारे आदिवासियों को एक और लड़ाई लड़ने पड़ेगी. देश के राज्यपालों के कार्यों को लेकर सवाल खड़ा किया कहा ये राज्यपाल राज्यों मे राजनेता जैसा व्यवहार कर रहे हैं ऐसे में सरकारों को उच्च न्यायलय की ओर जाना पड़ रहा है. वर्तमान झारखण्ड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को लेकर कहा कि हमने अल्पसंख्यक, ओबीसी को आरक्षण देने के लिए कानून बनाया लेकिन ये उसको लेकर कुंडली मारकर बैठ गये हैं. ऐसा हाल सभी राज्यों के राज्यपाल का है जो राज्य सरकारों के कार्यों में रोड़ा अटका कर केंद्र सरकार के पक्ष में प्रचार में जुटे हुये हैं. उन्होंने कहा कि हमने लोगों को आरक्षण देने के लिये कानून बनाया लेकिन ये लोग रोड़ा अटकाने के लिये किसी ना किसी बहाना बना लेते हैं. ऐसे में राज्य तो राज्य देश के कुर्सी से धकेल कर हटाना है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply