NCPCR Chief Priyank Kanoongo Jharkhand: झारखंड में पिछले काफी दिनों से नाबालिग लड़कियों के खिलाफ अपराध की कई घटनाएं देखने को मिल रही है. हाल ही में दुमका में 14 वर्षीय आदिवासी लड़की का शव एक पेड़ से लटका मिला. इसके पहले एक लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे इन अपराधों के बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) प्रमुख प्रियांक कानूनगो (Priyank Kanoongo) जांच की स्थिति का जायजा लेने राज्य का दौरा करेंगे. वहीं आदिवासी लड़की की मौत को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया है. इस मामले पर डीआईजी सुदर्शन मंडल ने लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या करने की पुष्टि की है.


वहीं इस मामले में परिजन ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. नाबालिग की मां ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक इलाके में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया और हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया. पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आरोपी की पहचान अरमान अंसारी के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मजदूरी करता है.’’ उन्होंने कहा कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 302 (हत्या) और एससी/एसटी अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.


सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख


इस घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. सोरेन ने ट्वीट किया,‘‘दुमका की घटना से मैं बहुत दुखी हूं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मैंने दुमका पुलिस को (पीड़िता के परिवार के लिए) न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’’ बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दावा किया कि आरोपी ने कथित तौर पर बलात्कार के बाद लड़की को पेड़ से लटका दिया.


Jharkhand Politics: 'विपक्ष ने जो जाल बिछाए हैं उसी में...' CM सोरेन ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना


Jharkhand Politics: कुर्सी पर संकट के बीच सीएम हेमंत सोरेन- हम लड़ेंगे ये राजनीतिक लड़ाई, घबराने की जरूरत नहीं