Jharkhand Naxalite News: झारखंड (Jharkhand) के लातेहार जिले में शुक्रवार को रेलवे निर्माण साइट पर काम कर रहे तीन लोगों को कथित तौर पर नक्सलियों (Naxalite) ने गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि घटना चांदवा थाना क्षेत्र के मल्हान पंचायत की है. यहां रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा था. पुलिस के अनुसार करीब दो दर्जन हथियारबंद माओवादी दोपहर करीब तीन बजे रेलवे निर्माण वाली जगह पर पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.


इलाज के लिए भेजा गया रांची
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि घटना में सिविल इंजीनियर शिवकुमार यादव और एक निजी ठेकेदार के मजदूर बिरेशर यादव और विकास यादव को गोली लगी है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पहले चंदवा के अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में स्थानांतरित कर दिया गया.


पुलिस ने नक्सली को किया था गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी था. राजधानी रांची (Ranchi) के टोनको गांव में पुलिस ने छापामारी कर 2 लाख रुपये के इनामी पीएलएफआई (PLFI) उग्रवादी और एरिया कमांडर सोनू मांझी (Sonu Manjhi), उसके साथी वासु कांडुलना को गिरफ्तार किया था. नक्सलियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 2 पिस्टल बरामद की थी. चाईबासा पुलिस सोनू मांझी के ऊपर 2 लाख का इनाम भी रखा था. सोनू पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. 


क्या कहते हैं आंकड़े
दरअसल, झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल एक्शन मोड में हैं. जनवरी 2020 से लेकर पिछले महीने तक कुल 27 नक्सली मारे जा चुके हैं और 1,131 अन्य गिरफ्तार हुए हैं. जनवरी 2020 से अगस्त 2022 के बीच नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच कुल 108 मुठभेड़ हुईं और इस अ‍वधि में 45 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.



ये भी पढ़ें-


Jharkhand: शिलान्यास कार्यक्रम में अर्जुन मुंडा का नाम 'छोटे अक्षर' में देख बिफरी BJP, झामुमो MLA दशरथ गागराई से हाथापाई