Jharkhand News: झारखंड के दुमका (Dumka) में दो थानों का उद्घाटन विधायक बसंत सोरेन (Basant Soren) ने किया. विधायक ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर नये थाना का उद्घाटन किया. इस दौरान बसंत सोरेन ने कहा कि जिस थाने का हम आज उद्घाटन कर रहे हैं, एक दिन उसी थाने ने मेरे वाहन को चार दिन तक रखा था. विधायक ने कहा कि दुमका उपराजधानी है और उसी के मुताबिक यहां पर सुविधा और इंफ्रास्ट्रक्चर हो.


बसंत सोरेन ने कहा कि दुमका जिले में जो भी थाना जर्जर अवस्था में है, उसे जल्द ही नया थाना बनवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने मसलिया थाना उद्घाटन के दौरान कहा कि पूर्व में जब हम विधायक नहीं थे तो चार दिनों तक हमारी गाड़ी की रखवाली इसी थाने की पुलिस ने की थी. दरअसल दुमका उपचुनाव में विधायक बसंत सोरेन झामुमो के प्रत्यासी थे, प्रचार के दौरान रात में इनके वाहन को मसलिया पुलिस पकड़कर थाने ले आई थी.



डीआईजी ने क्या कहा?


वहीं डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि मॉडर्न कांसेप्ट के तहत नया थाना किया जा रहा है. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरक और हाजत की व्यवस्था की गई. पुलिस कल्चर के लिए जो भी आवश्यकता है, वह नये थाना में उपलब्ध होगी. नवनिर्मित थाना में आज से लोग शिकायत लेकर जा पाएंगे. हालांकि, माना कि संताल परगना के छह जिलों में पुलिस बल की कमी है.


'नये थाने से लोगों को मिलेगी राहत'


इसके अलावा जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि नये थाने से आम लोगों को भी राहत मिलेगी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि आम जनता की मदद करें, चाहे शिकायत पत्र किसी भी विभाग का हो. इस मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- Jharkhand: गिरिडीह और धनबाद में तबाही मचा रहा 42 हाथियों का झुंड, दादा-पोती को कुचलकर मार डाला