Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) बोकारो (Bokaro) दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सूबे की जेएमएम कांग्रेस सरकार को गिरते कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेवार ठहराया है. साथ ही सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पर भी सवाल खड़े किए हैं कि, आखिर क्या कारण है जो मुख्य विपक्षी पार्टी सभी मामलों पर बैकफुट पर है. उन्होंने प्रदेश में धारा 356 के तहत कार्रवाई की मांग राज्यपाल से मिलकर की है.


निर्दलीय विधायक सरयू राय ने प्रदेश में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री खुलेआम कानून व्यवस्था का उलंघन करते हैं. यहां कानून व्यवस्था का अनुपालन नहीं हो रहा है, हर तरफ कानून का उलंघन किया जा रहा है. जब कानून व्यवस्था खतरे में पड़ जाए तो राज्यपाल को चाहिए कि शांति व्यवस्था बहाल करते हुए कानून का राज कायम हो. इसके लिए धारा 356 ही एक मात्र रास्ता बचता है. राज्यपाल को इसपर विचार करना चाहिए. इसलिए उन्होंने राज्यपाल से मिलकर पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया है.


मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी बैकफुट कर
विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर क्षेत्र से बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी आते हैं. उसी क्षेत्र से सूबे के एक मंत्री भी आते हैं जो तीन वर्ष से लगातार कानून का उलंघन करते जा रहे है. बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने एक बार भी कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आखिर बीजेपी की क्या मजबूरी है. क्या असमंजस है?


इससे पहले बन्ना गुप्ता पर साधा था निशाना
यह समझ से परे है. झारखंड में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी है और इस नाते बीजेपी की जिम्मेवारी बनती है कि सरकार को आईना दिखाया जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. गौरतलब है कि, सूबे के मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो कुछ दिनों पूर्व वायरल हुआ था. जिसपर सरयू राय ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता पर जमकर निशाना साधा था.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी मोर्चा हो रहा है मजबूत, सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे ललन सिंह