Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के चौपारण प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विकास यादव की दुकान पर शनिवार की रात अंधाधुंध फायरिंग की गई. कांग्रेस नेता विकास यादव के चतरा रोड डोमादड़ी स्थित दुकान पर गोलीबारी की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है.  बदमाश दुकान के पास फायरिंग कर इटखोरी के ओर चले गए और कुछ देर बाद फिर वापस आए. बताया जा रहा है कि फायरिंग ऊपर छत पर की जा रही थी, लेकिन गोली वहां तक नहीं पहुंची. फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक लोग बाहर निकले, उससे पहले अपराधी फरार हो चुके थे.


वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. इलाके से बड़ी संख्या में विकास यादव के आवास पर लोगों का आना जाना लगा है. विधायक उमा शंकर अकेला सहित दर्जनों समर्थक विकास के आवास पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि घटना में किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है.


अवैध धंधेबाजों के खिलाफ बोलते हैं विकास यादव
बता दें कि, कांग्रेस नेता विकास यादव द्वारा लगातार अवैध धंधेबाजों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. इससे बौखलाए बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. पहले भी अंदेशा लगाया जा रहा था कि जिस गति से अवैध कारोबारियों पर कार्यवाई की जा रही है, उसका बदला लेने की कोशिश उनके द्वारा जरूर की जाएगी. वहीं इससे पहले रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के टिपला बस्ती निवासी बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेसी नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ताबड़तोड़ फायरिंग में राजकिशोर के सिर पर तीन-चार गोलि‍यां लगी थी. इसके अलावा पांच गोलियां सीने व पेट में लगी थी. 


(हजारीबाग से योगेंद्र सिंह की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें-
Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'