झारखंड के दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाले वायरल वीडियो मामले का पुलिस ने तेजी से उद्भेदन कर लिया है. महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी अंकित कुमार मिश्रा को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया. 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अंकित कुमार मिश्रा जो राजेंद्र नगर, गिरिडीह का निवासी है.

उन्होंने दोनों मंत्रियों को 24 घंटे के भीतरउड़ा देनेकी धमकी दी थी. वीडियो में उसने साफ कहा था किघर से कसम खाकर निकले हैं, जब तक उन लोगों को नहीं मारेंगे तब तक घर नहीं लौटेंगे." घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. टीम ने तकनीकी और मानवीय आधार पर त्वरित छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया.

मोबाइल और एक पेन ड्राइव बरामद

गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. वर्ष 2023 में नगर थाना कांड संख्या 111/23 में चोरी और अवैध सामान रखने के आरोप में वह गिरफ्तार हुआ था. पुलिस जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि वह कई घटनाओं में संलिप्त रहा है.

पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी भरे वीडियो वाला मोबाइल और एक पेन ड्राइव बरामद किया है. इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, नगर व मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे.

क्या कहा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पुलिस इस धमकी की जांच कर रही है. आरोपी ने ऐसा क्यों कहा, इसके कारण उन्हें पता नहीं हैं. पुलिस यह भी जांचेगी कि वीडियो असली है या नकली. समर्थकों ने उन्हें सुबह इस बारे में बताया था. अब पूरा मामला पुलिस के हवाले है.

दो मंत्रियों को धमकी मिलने से सरकार और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. विपक्ष ने सरकार से पूछा है कि जब मंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोग कैसे महफूज़ रहेंगे. सत्ता पक्ष का कहना है कि दोषी युवक को जल्दी पकड़ा जाएगा। सच्चाई सामने लाई जाएगी.