Jharkhand News: झारखंड विधानसभा में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत के दौरान तीखी प्रतिक्रिया दी, जिससे नया विवाद खड़ा हो सकता है. सीपी सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि 'वे राजपूत हैं, इसलिए मुझसे जलते हैं. जयचंद ने इन्हें भेजा है." उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है.

रमजान और त्योहारों पर दिया बयानदरअसल मंत्री इरफान अंसारी बीजेपी विधायक सीपी सिंह के रमजान पर भीड़ वाले बयान पर भड़क गए. उन्होंने कहा, "अभी रमजान चल रहा है, मैं भी मना रहा हूं, आप भी मनाइए. मैं तो उन्हें हरी टोपी भी पहनाऊंगा, अगर वे नहीं पहनते तो जबरन थोड़ी पहनाऊंगा. रमजान में उन्हें दिक्कत क्या हो रही है? त्योहारों में भीड़ तो होती ही है. धनतेरस में भी एक दिन की छुट्टी दी जाती है क्योंकि खरीदी करनी होती है."

क्या था सीपी सिंह का बयान?आज-कल मेन रोड पर लगने वाले ईद बाजार और उससे होने वाली यातायात समस्या को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने रांची पुलिस की तुलना शिखंडी से कर दी थी. उन्होंने कहा था कि इन त्योहारों पर पुलिस को क्या हो जाता है. उनके इसी बयान पर अंसारी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, "बता दीजिए सीपी सिंह को, यहां मंत्री इरफान अंसारी हैं, लॉ एंड ऑर्डर तोड़िएगा तो ठीक नहीं होगा. हम अल्पसंख्यक हो सकते हैं, लेकिन हमारा भी सम्मान है."

सरकार पर स्लीपर सेल का आरोपआरजेडी कोटे से मंत्री संजय यादव ने सत्तापक्ष में 'स्लीपर सेल' होने का आरोप लगाया. इस पर इरफान अंसारी ने कहा, "मुझे इसकी जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना जनता का विकास करना है और वह इसे पूरा कर रहे हैं."

मुख्यमंत्री के दावे पर सवालविपक्ष ने मुख्यमंत्री के 97 प्रतिशत लोगों को पानी मिलने के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि हकीकत में केवल 40-45 प्रतिशत लोगों को ही पानी मिल रहा है. इस पर इरफान अंसारी ने जवाब देते हुए कहा, "जिसने यह मामला उठाया, बेहतर होगा कि उससे ही पूछा जाए."

मोबाइल सीज करने पर प्रतिक्रियाविधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन में मोबाइल फोन सीज करने के फैसले पर मंत्री अंसारी ने कहा, "आज के दौर में मोबाइल जरूरी है. जनता ने हमें चुना है, अगर कोई अर्जेंट मैसेज आ जाए तो देखना पड़ता है." हालांकि इतना सबकुछ कहने के बाद उन्होंने अपने बयानों पर सफाई देते हुए कहा, "मैं हल्की भाषा का ही इस्तेमाल करता हूं, मेरी कोशिश रहती है कि किसी को मेरी बातों से कोई दिक्कत न हो जाए."