Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव के बीच राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना से संबंधित ईवीएम को लेकर प्रसारित एक वीडियो पर कड़ा ऐतराज जताया है. वीडियो में काउंटिंग के दिन ईवीएम के कंट्रोल यूनिट पर मतदान के शुरु और खत्म होने के वक्त की जांच करने को लेकर उम्मीदवारों को सचेत करने की बात कही गई है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी, झारखंड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "कुछ समाचार चैनलों और सोशल मीडिया में एक वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसमें उम्मीदवारों को मतगणना के दिन ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पर मतदान के शुरु होने और समाप्ति समय की जांच करने के लिए सचेत किया गया है.''


झारखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा?


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा, ''यह स्पष्ट किया जाता है कि यह मोटे तौर पर भारत के चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल की पुनरावृति है, जो ईवीएम मैनुअल में निर्दिष्ट- अध्याय 14 जो पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है". छठे चरण के दौरान झारखंड में शनिवार (25 मई) को 4 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. यहां करीब 63.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.






25 मई को कहां कितना मतदान?


झारखंड में 25 मई को हुए चुनाव में शाम पांच बजे तक जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 66.79 फीसदी मतदान हुआ. गिरिडीह लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 66.72 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, धनबाद सीट पर 59.20 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा रांची लोकसभा सीट पर 61.34 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 93 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. 


झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीट हैं. जिनमें से अबतक 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. आखिर चरण यानी 1 जून को 3 सीटों पर मतदान होना है. इनमें राज्य की राजमहल लोकसभा सीट, दुमका और गोड्डा सीट पर वोट डाले जाएंगे. 4 जून को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections: दुमका सीट पर वोटिंग से पहले BJP कैंडिडेट सीता सोरेन का बड़ा दावा, 'शिबू सोरेन मुझे ही...'