Jharkhand Lok Sabha Election Result 2024 Live: 87 हजार वोटों से आगे अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा में जीत की हैट्रिक बनाएगी बीजेपी!
Jharkhand Lok Sabha Election Result 2024 Live Update: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी नौ पर तो कांग्रेस और JMM के प्रत्याशी दो पर आगे हैं. एक सीट पर आजसू के प्रत्याशी की बढ़त बरकरार है.
एबीपी स्टेट डेस्कLast Updated: 04 Jun 2024 04:13 PM
बैकग्राउंड
Jharkhand Lok Sabha Election result 2024 live Updates: झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर हुए चुनाव और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज (4 जून) जारी हो...More
Jharkhand Lok Sabha Election result 2024 live Updates: झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर हुए चुनाव और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज (4 जून) जारी हो जाएंगे. नतीजों से पहले मतगणना कराई जानी है जो जारी है. मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग के कर्मचारी नियमों के तहत पोस्टल बैलट, ईवीएम के वोट और फिर बाद में वीवीपैट के पर्चे की गणना करेंगे. झारखंड में आखिरी चार फेज में मतदान कराया गया. यहां 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान कराया गया. यहां अच्छी वोटिंग देखने को मिली.13 मई को खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम में वोटिंग कराई गई जिस दौरान 66.01 प्रतिशत वोट पड़े, 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर वोट डाले गए जब मतदान का आंकड़ा 63.21 प्रतिशत रहा. 25 मई को धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची में वोटिंग हुई. इन सीटों पर 65.39 मतदाताओं ने वोट डाला. जबकि आखिरी चरण में 1 जून को गोड्डा, दुमका और राजमहल में मतदान कराया गया जहां बाकी सीटों से ज्यादा वोट पड़े. गांडेय सीट पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना2019 के 66.80 प्रतिशत वोट पड़े थे जबकि इस बार 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.19 प्रतिशत वोट पड़े हैं. लोकसभा सीटों के साथ गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया. जहां से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बीजेपी के प्रत्याशी दिलीप वर्मा के बीच टक्कर है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कल्पना ने राजनीति में कदम रखा है. झारखंड की हॉट सीट और बड़े चेहरेअब बात झारखंड लोकसभा चुनाव के प्रमुख प्रत्याशियों की करते हैं. यहां शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, गोड्डा के तीन बार के सांसद निशिकांत दुबे और यशस्विनी सहाय के नाम की चर्चा ज्यादा है. दुमका से सीता सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे, खूंटी से अर्जुन मुंडा, सिंहभूम से गीता कोड़ा, रांची से यशस्विनी सहाय प्रत्याशी हैं. यशस्विनी और सीता सोरेन को छोड़कर सभी पहले भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.
Jharkhand Election Result Live: सिंहभूम में JMM ने बीजेपी को पीछे छोड़ा
झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट पर बीजेपी के साथ बड़ा खेला हो गया. 11वें राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जोबा मांझी ने बीजेपी की गीता कोड़ा को 80 हजार अधिक वोटों से पीछे छोड़ दिया है.
Jharkhand Election Result Live: कोडरमा में जीत के करीब बीजेपी
झारखंड के कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी सीपीआईएमएल ने 87 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. उनकी जीत लगभग तय मारी नहीं जा रही है. ऐसा होने पर बीजेपी कोडरमा से जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी. बीजेपी साल 2014 और 2019 में भी लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुई थी.
Jharkhand Election Result Live: JMM के हार वजह बनेगी हेमंत की भाभी सीता
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी प्रत्याशी सीता मुर्मू झारखंड की दुमका सीट से 12,249 वोटों से आगे चल रही हैं. जबकि जेएमएम के नलिन सोरेन पीछे हैं.
Jharkhand Election Result Live: गांडेय से पीछे चल रही हैं कल्पना सोरेन
जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड विधानसभा उपचुनाव में गांडेय सीट से पीछे चल रही हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी दिलिप कुमार वर्मा से 1939 वोटों से पीछे चल रही हैं.
Jharkhand Election Result 2024: केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार
झारखंड से जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, "एग्जिट पोल भ्रामक थे. एग्जिट पोल मोदी मीडिया का पोल है. हमें पूरा विश्वास है कि हम केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे. यूपी में जो रुझान आ रहे हैं, उसमें आधी से ज्यादा सीट INDIA गठबंधन के पक्ष में हैं."
Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में भी बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. बीजेपी आठ सीटों पर तो कांग्रेस प्रत्याशी तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं. दो सीट पर जेएमएम और एक पर आजसू प्रत्याशी की बढ़त बरकरार है. सुबह से आगे चल रहे निशिकांत दुबे कुछ देर से पीछे चल रहे हैं.
Jharkhand Lok Sabha Election Results Live: निशिकांत दुबे की बढ़त बरकरार
झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी के निशिकांत दुबे बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें 9604 मत मिल हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप यादव को 6813 वोट मिले हैं. इस समय दुबे 2791 वोट से लीड बनाए हुए हैं.
Jharkhand Lok Sabha Election Results 2024: 13 सीटों पर जीतेगी बीजेपी- संजय सेठ
पीएम मोदी की तस्वीर वाली टोपी पहने रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि मोदी जी हमारे दिल में बसते हैं और जनता उन्हें अपना मानती है और उनपर भरोसा करती है. उन्होंने अबकी बार बीजेपी 400 पार के नारे को दोहराते हुए कहा कि झारखंड की 14 में से 13 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत तय है. 1 सीट पर आजसू के प्रत्याशी के जीतने की उम्मीद है.