Jharkhand Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश भर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा रही है. इस बीच झारखंड में इंडिया टीवी-सीएनएक्स की ओर से किये गए सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ झारखंड मुक्तिम मोर्चा (JMM), आजसू (AJSU) मैदान में है. बीजेपी और आजसू गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस की राज्य में गठबंधन की सरकार है.


सर्वे में किसे कितनी सीट?


India TV-CNX के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. झारखंड की कुल 14 सीटों की बात करें तो 13 सीटें एनडीए को मिलती दिख रही है. वहीं एक सीट पर जेएमएम बाजी मार कर सकती है.


मौजूदा स्थिति की बात करें तो वर्तमान में कुल 14 लोकसभा सीटों में 12 सीटें बीजेपी के पास है, जबकि एक सीट जेएमएम और एक सीट आजसू के पास है. इसमें राजमहल सीट जेएमएम के पास है. वहीं गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू के पास है. यहां सिंहभूम सीट कांग्रेस के पास थी लेकिन झारखंड में कांग्रेस की एक मात्र सांसद गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हो गई हैं.


बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें झारखंड की 11 सीटों पर भी उम्मीदवारों को एलान कर दिया गया. बीजेपी की 11 प्रत्याशियों की सूची में चार नए उम्मीदवार हैं, जिनमें कांग्रेस की पूर्व सांसद गीता कोड़ा (सिंहभूम एसटी निर्वाचन क्षेत्र), राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, ताला मरांडी और मनीष जायसवाल शामिल हैं.


बाकि पर पिछले उम्मीदवारों को ही रिपीट किया गया है. तीन बार के सांसद निशिकांत दुबे को गोड्डा से और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को खूंटी से टिकट दिया गया है. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटे हैं और इनमें 12 सीटें एनडीए के पास हैं. झारखंड में कांग्रेस की एक मात्र सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी ने सिंहभूम से गीता कोड़ा को ही उम्मीदवार बनाया है. 


Jharkhand Gangrape Case: पलामू में हैवानियत की हदें पार, छत्तीसगढ़ की ऑर्केस्ट्रा डांसर का गैंगरेप, दो गिरफ्तार