Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य के कोल्हान क्षेत्र में जो हुआ वह लोकसभा चुनाव में पूरे झारखंड में दोहराया जाएगा. झामुमो और उसके गठबंधन सहयोगियों ने 2019 में कोल्हान क्षेत्र की सभी 14 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की, जिसमें पूर्वी सिंहभूम की (छह सीटें), पश्चिमी सिंहभूम की (पांच) और सरायकेला-खरसावां की (तीन) सीटें शामिल हैं.


सीएम चंपई सोरेन ने आगे कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनावों में पिछड़ गए थे, लेकिन कोल्हान क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ सभी 14 विधानसभा सीटें जीतकर अपनी स्थिति फिर से हासिल करने में कामयाब रहे. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी प्रशासन ने शिक्षा और रोजगार के लिए कुछ नहीं किया, केवल जुमलों से लोगों को उलझाया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.


हमें जीत का लक्ष्य लेकर चलना है- चंपई सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जीत का लक्ष्य लेकर चलना है. प्रत्येक बूथ पर एक प्रभारी होंगे और उन प्रभारियों को 25-25 महिला और पुरुष का लिस्ट तैयार करके संगठन को सौंपना होगा, ताकि झारखंड की एक भी सीट पर बीजेपी जीत न दर्ज कर पाए.


वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है, ताकि झारखंड की आवाज को संसद तक पहुंचाया जा सके. 


‘किसान के बेटे को संसद भेजने का संकल्प लिया'
इसके अलावा जमशेदपुर के बिरसा मुंडा टाउन हॉल (सिदगोड़ा) में झामुमो के बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और समर्पण को देख कर यह कहा जा सकता है कि पिछले विधानसभा चुनावों में कोल्हान से जिस प्रकार बीजेपी का सफाया हुआ था, ठीक उसी प्रकार, इन लोकसभा चुनावों में भी उनका खाता नहीं खुल पाएगा


सीएम ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा जमीनी स्तर के प्रत्याशियों को आगे बढ़ाने का काम किया है. साल 2019 में हम ने जुगसलाई से एक ऐसा प्रत्याशी दिया था, जिसके पास घर तक नहीं था. ठीक उसी प्रकार, इस बार हम ने एक किसान के बेटे को संसद भेजने का संकल्प लिया है. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झटका, अंतरिम जमानत देने से PMLA कोर्ट का इनकार