Jharkhand News:  कुछ घंटे तक कुछ अता-पता नहीं होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची में अपने आधिकारिक आवास पहुंचे. यहां उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के साथ बैठक की. सोरेन जब पहुंचे तो कई नेताओं ने उन्हें गले लगाया और पैर भी छुए.


इससे पहले सूत्रों ने बताया कि सोरेन सड़क के रास्ते दिल्ली से रांची के लिए निकले थे. इस दौरान उनके साथ जो भी लोग थे उन सभी के फोन बंद थे. मुख्यमंत्री से जब सवाल किया गया कि आप कहां थे तो उन्होंने कहा कि हम आपके दिल में थे. उन्होंने कहा, ''क्या दिक्कत है. किसी को तकलीफ है. क्या सवाल है, इसका क्या मतलब है?''


दरअसल, जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से पूछताछ करना चाहती है. ईडी की टीम सोमवार को दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची, लेकिन उनके लोकेशन का कुछ पता नहीं चला. अब ऐसे में आज (30 जनवरी) दोपहर में सीएम हेमंत सोरेन रांची स्थित अपने आवास पर पहुंचे.






झारखंड में सियासी हलचल तेज होता देख रांची में तीन जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. मुख्यमंत्री आवास, ईडी ऑफिस और राजभवन के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है.


कल पेश होने का दिया है समय
ईडी ने पिछले सप्ताह सोरेन को नया समन जारी किया था और उनसे पूछा था कि वह 29 जनवरी या 31 जनवरी के बीच कब उपलब्ध रह सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि सोरेन ने ईडी को मेसेज भेजा था, लेकिन पूछताछ के लिए तारीख और समय नहीं बताया था. वहीं 27 जनवरी को सीएम सोरेन रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. इसके बाद 27 जनवरी की दोपहर से मुख्यमंत्री सामने नहीं आए. 


दोबारा पूछताछ करना चाहती है ED
एजेंसी ने 20 जनवरी को मामले में पहली बार सीएम सोरेन का बयान दर्ज किया था. ईडी के अधिकारियों ने लगभग सात घंटों के दौरान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किया था. माना जाता है कि उस दिन पूछताछ खत्म नहीं हुई थी, इसलिए नया समन जारी किया गया है.


एजेंसी के मुताबिक यह जमीन घोटाले से जुड़ा मामला है. इस जमीन का मालिकाना हक माफिया के पास है. ईडी ने अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2011 बैच की आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं.



ये भी पढ़ें- Jharkhand: नवरत्न गढ़ में खुदाई से सामने आया 16वीं-17वीं सदी का भव्य इतिहास, पहले थी नागवंशी राजाओं की राजधानी