Ranchi Ind vs NZ T20 Cricket Match: रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले T20 मैच में स्टेडियम की कुल क्षमता के अनुसार, शत प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत दे दी गई है. इस स्टेडियम की कुल क्षमता 38 हजार दर्शकों की है. झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकार की मंगलवार देर शाम हुई बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई. इससे पहले राज्य सरकार ने 18 हजार टिकटों की बिक्री की इजाजत दी थी. झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सचिव अमिताभ कौशल ने इस फैसले की पुष्टि की है कि अब स्टेडियम में 100 फीसदी क्षमता के साथ दर्शक मौजूद रह पाएंगे.
टिकट खरीदने के लिए उमड़ रही है भीड़मैच को लेकर टिकटों की ऑफलाइन बिक्री 15 नवंबर से शुरू की गई है जो 17 नवंबर तक जारी रहेगी. स्टेडियम में बनाए गए काउंटरों पर पहले दिन से ही टिकट खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग सुबह 4 बजे से ही कतार में खड़े हो जाते हैं, जबकि टिकटों की बिक्री सुबह 9 बजे से शुरू होती है.
तय की गई है गाइडलाइन झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय सहाय ने बताया कि स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शकों के लिए जो गाइडलाइन तय की गई है, उसके अनुसार कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी या फिर उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी, जिनकी 15 नवंबर 2021 के बाद का आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालनआरटीपीसीआर रिपोर्ट को गेट पर मौजूद जांच टीम को दिखाना होगा. वहीं, गेट पर प्रवेश के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. दर्शकों को जो सीट अलॉट होगी, उसी पर बैठना अनिवार्य होगा. किसी भी तरह के बैग, थैला स्टेडियम में लाने की अनुमति नहीं होगी.
2 साल खेला जाएगा इंटरनेशनल मैचबता दें कि, इस स्टेडियम में लगभग 2 साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले 2019 में जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था. यहां T20 मुकाबला लगभग 4 साल बाद हो रहा है. यहां आखिरी T20 मैच 7 अक्टूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
ये भी पढ़ें: