Jharkhand Electricity Bill News: झारखंड राज्य बिजली विनियामक आयोग (जेएसईआरसी) ने बुधवार (30 अप्रैल) को राज्य में बिजली दरों में 6.34 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की. नई दरों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 रुपये की जगह अब 6.70 रुपये प्रति यूनिट बिजली बिल का भुगतान करना होगा. इसी तरह शहरी उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये की जगह 6.85 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा. प्रदेश सरकार के इस फैसले ने बिजली के उपभोक्तओं को झटका लगा है. झारखंड राज्य बिजली विनियामक आयोग जेएसईआरसी के सदस्य महेंद्र प्रसाद ने कहा कि संशोधित दर एक मई 2025 से लागू मानी जाएगी. ग्रामीण बिजली दर में 40 पैसे और शहरी दर में 20 पैसे की वृद्धि की गई है. गर्मी के सीजन में बिजली दरों में बढ़ोतरी को प्रदेश के उपभोक्ताओं में मायूसी का माहौल है.
फ्री बिजली का लाभ उठाने वालों पर नहीं पड़ेगा असर
उन्होंने कहा, ''शुल्क वृद्धि में प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता शामिल नहीं हैं.'' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में करीब 46 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में करीब 40 लाख उपभोक्ता प्रति माह प्रति परिवार 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के 40.02 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आयोग ने 6.34 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी.
जेएसईआरसी ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को आदेश दिया है कि जिस अवधि में उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति नहीं होगी, उस अवधि के लिए फिक्स्ड चार्ज की राशि नहीं ली जाए. राशि समायोजन का लाभ बिलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए उपभोक्ताओं को अपने आप मिलेगा.
स्मार्ट मीटर लगाने पर एनर्जी चार्ज में 3 फीसदी की छूट
जेएसईआरसी ने बिजली बिल में पूरी फिक्स्ड चार्ज की वसूली के लिए कंज्यूमर्स को 23 घंटे और एलटी श्रेणी के उपभोक्ताओं को 21 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. प्रीपेड स्मार्ट मीटर अपनाने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज में 3 फीसदी की छूट मिलेगी.